What is Ethical Hacking in Hindi? Everything About Ethical Hacking
इस Article में आप जान पाएंगे :-
1. What is Ethical Hacking and Cyber Securities?
2. Why we should learn Ethical Hacking and Cyber Securities.
3. Future of Ethical Hacking and Cyber Securities.
4. Career Scope in Ethical hacking and Cyber Securities.
5. Salary of Hacker or Ethical Hacker.
तो चलिए शुरू करते हैं |
1. What is Ethical Hacking or Cyber Securities:-
जैसा की आपको ये ज्ञात ही होगा की
दिन-प्रतिदिन Technology में लगातार विकास हो रही है | आज से करीब 25-30 वर्ष पहले देखा जाए तो हमें ये अच्छे से समझ आता है
की Technology में
किस कदर विकास हो रही है | आज Technology हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है | सभी देश के लगभग सभी लोग आज Technology पे आधारित हैं | बड़ी-बड़ी कंपनियां, बड़े-बड़े व्यपार आज Internet पे आ रहे हैं ताकि ओ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके एवं अधिक से अधिक मुनाफा
कमा सके | आप एक बार अपने मन में ये कल्पना करें की अचानक पूरी
दुनिया से इंटरनेट ख़त्म हो जाए और उसके बाद होने वाली समस्याओं की कप्लना करें फिर
हमें ये समझ आता है की Technology हमारे लिए कितनी आवश्यक है, ऐसे में कुछ लोग Technology का गलत प्रयोग किसी से बदला लेने, किसी का Data चुराने एवं इसी प्रकार के अनेक गैर क़ानूनी कार्य करने
के लिए कर हैं जिन्हे रोकना बहुत ही आवश्यक है| बढ़ते Technology के साथ इन लोगो की संख्या भी
बढ़ती जा रही है अतः इन्हे रोकना बहुत ही आवश्यक है | वैसे कार्य जो ऐसे गलत लोगो को रोकने एवं पकड़ने के लिए जाता है उसे Ethical Hacking कहते हैं और वैसे लोग जो इन लोगो को इनके गलत कार्य करने के लिए रोकते हैं एवं पकड़ते हैं, उन्हें Ethical Hacker के नाम से जाना जाता है|
2. Why We Should learn Ethical Hacking and Cyber Securities:-
👉निम्नलिखित
फायदों के लिए हमें Ethical Hacking की शिक्षा लेनी चाहिए:-
- 1. एक अलग Professional carrier के लिए
- 2. खुद की सुरक्षा के लिए
- 3. देश की सेवा के लिए
- 4 . समाज में एक अलग समान पाने के लिए
- 5 . खुद को एक अलग रूप में देखने लिए एवं अन्य विभिन्न प्रकार के फायदों के लिए...
3. Future of Ethical Hacking and Cyber Securities:-
इस बात का अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं की आने वाला कल कैसा होने वाला हैं | आने वाला कल पूर्ण रूप से Technology यानि Internet पे आधारित होने वाला है और यदि सब कुछ Internet पे आधारित होगी तो बेशक कुछ गलत लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करेंगे | Ethical Hacker या Cyber Expert का सिर्फ यही कार्य नहीं होता है की गलत लोगों पकड़ना, Websites Error Manage करना, Software Developer , Securing Information, Finding Vulnerabilities इत्यादि हजारों ऐसे कार्य हैं जो Ethical Hacker या Cyber Expert करते हैं और लाखो-करोरों रुपए कमाते हैं | यदि आप आने वाले कल के लिए खुद को पहले से ही तैयार करते हैं तो आप कल का बादशाह बन सकते हैं |
4. Career in Ethical Hacking and Cyber Securities:-
जैसा की मै आपको पहले भी बता चूका हूँ की आज सारी कम्पनियाँ, सारे व्यापार Technology पे आधारित हो चुके है जिनकी सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है अतः सभी कम्पनियाँ एक अच्छे Ethical Hacker को ढूंढती हैं | चुँकि बहुत ही कम लोग इसकी शिक्षा ले पा रहे हैं इसी लिए कम्पनियाँ लाखों रूपए Salary दे कर लोगो को नियुक्त कर रही है | निचे का ग्राफ देख कर आप अंदाजा लगा सकेंगे की लोग अब Hacking की शिक्षा के लिए धीरे-धीरे कितना जागरूक हो रहे हैं |
👉यह Google Trends के द्वारा हर महीने में "Hacking" word Internet पे सर्च किया जाने वाला डाटा का ग्राफ है जो हर महीने ऊपर की तरफ बढ़ रहा है |
Note:-
हमारे देश के लगभग सभी बच्चे सरकारी नौकरी तलाश में है जहाँ पे बेशुमार COMPETITION है और सफल होने की संभावनाएं मात्र 2% से 3 % हैं |
हमारे यहाँ के युवा पीढ़ी को मानो जैसे एक Track बना दिया गया है, उसी पे चलना है चाहे जो हो | कोई भी कुछ अलग करने का प्रयाश नहीं कर रहा है, अब ऐसे में देश की तरकी कैसे होगी | हमारे देश में दिन-प्रतिदिन Ethical Hackers की मॉंग बढ़ती जा रही है परन्तु इसकी शिक्षा काफी कम छात्र ले पा रहे हैं और काफी कम छात्र ही एक अच्छा Ethical Hacker बन पा रहे हैं | Internet के इस क्रांति में इसकी शिक्षा लेना भी काफी सुविधाजनक हो गया है | इसकी शिक्षा बिलकुल मुफ्त भी दी जा रही है एवं यहाँ पे Competition बिलकुल भी नहीं है अतः यहाँ पे सफल होने की संभावनाएं 100% हैं परन्तु लोंगो में इसकी जागरूकता की कमी है |
4. Salary Of Ethical Hacker:-
जैसा की मैंने बताया की अपने एवं अन्य देशों में इसकी मांगे अधिक होती जा रही है उस हिसाब से एक अच्छे (Experienced) Ethical Hacker को 100000/- से भी अधिक की सैलरी दी जाती हैं | आप इसमें बेशक एक Professional Carrier बना सकते हैं|
👍इतने ही
शब्दों के साथ मैं इस Article को समाप्त करता हूँ | मैं आशा
करता हूँ की मेरी ये Article आपके लिए उपयोगी साबित हो | आप सभी
से मेरा ये विनम्र आग्रह है की यदि मेरे इस Article से सम्बंधित कोई भी सलाह हो या कुछ पूछना हो तो
आप हमें कमेंट अवशय करे |
!!धन्यवाद!!
Vikash Kumar
(Founder of HackerDada)
Have a good Life!
Come Again...
If You Found Any Trouble on Site...
Mail Us: - hackerdadablog@gmail.com
Very Nice sr , tq so much for giving such type of knowledge.
ReplyDeletePentestblog
This is a nice article here with some useful tips for those who are not used-to comment that frequently. Thanks for this helpful information I agree with all points you have given to us. I will follow all of them.
ReplyDeleteSummary Generator
Summarize Tools
Summary Tool
Summarizing Tools
Article Summarizer
Đặt vé máy bay tại Aivivu, tham khảo
ReplyDeletemua ve may bay di my
mua vé máy bay từ mỹ về việt nam
bay nhật bản việt nam
vé máy bay từ đức về việt nam giá rẻ
vé máy bay giá rẻ từ Canada về Việt Nam
dat ve may bay tu han quoc ve viet nam
khách sạn cách ly
chuyen bay chuyen gia ve viet nam
Đặt vé máy bay tại Aivivu, tham khảo
ReplyDeletemua ve may bay di my
mua vé máy bay từ mỹ về việt nam
bay nhật bản việt nam
vé máy bay từ đức về việt nam giá rẻ
vé máy bay giá rẻ từ Canada về Việt Nam
dat ve may bay tu han quoc ve viet nam
khách sạn cách ly
chuyen bay chuyen gia ve viet nam
Hello, it was a very nice topic. I have learned a lot of new things from this site. I hope you will carry on and give me an opportunity to contact with you. Thank you very much. I will read it again.
ReplyDeletehttps://www.hackerslist.co/
Super
ReplyDelete