What is Incognito Mode In Google Chrome ?
👉इस Article में हमलोग जानेंगे की Google Chrome Browser में Incognito Mode क्या होता है और इसका किस प्रकार उपयोग किया जाता है ?
आगे बढ़ने से पहले मै आप सभी से आग्रह करता हूँ की पूरी एकाग्रता के साथ इस BLOG को पढ़े एवं यदि आप किसी भी प्रकार की त्रुटि पाते है या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो निचे Comment करने में संकोच ना करें |
Google Chrome क्या है ?
जैसा की हम सभी जानते है की यदि हम कंप्यूटर, मोबाइल या Tab में इंटरनेट Access करना चाहते हैं तो हमें एक Browser की जरुरत परती हैं |
Google Chrome भी एक प्रचलित एवं लोकप्रिय Browser का उदहारण हैं | ब्राउज़र का काम होता है User को Internet पे उपलब्ध संसाधनों तक पहुँचाना |
👉Incognito Mode in Google Chrome:-
क्या आप जानते हैं की जब हम किसी भी Browser का उपयोग Internet Access करने के लिए कर रहे होते हैं तब Browser हमारे सभी प्रकार के Search History को अपने अंदर save कर लेता हैं | आपने कब क्या सर्च किया, कितने Time पे Search किया, कितने तारीख को सर्च किया ये सारे Data Browser Save कर लेता हैं |
यहाँ तक ही नहीं, Browser हमारे द्वारा Enter किये गए Passwords, Card number, Name, Place इत्यादि प्रकार के Data को भी save कर लेता हैं | किसी भी Browser में ये सुविधाएँ इस लिए दी जाती है ताकि जब हम अपने Personal Computer पे काम रहे होते हैं तो ये सारे डाटा हमें बार-बार Browser में टाइप ना करना परे |
परन्तु जब हम किसी अन्य व्यक्ति के Computer या किसी Public computer का उपयोग हम अपने कार्यों के लिए करते हैं जैसे NetBanking, Online Payments इत्यादि,,, तो उस समय हमारे लिए ये सुविधा, दुविधा बन सकती हैं | और इसी दुविधा से बचने के लिए Google Chrome में Incognito Mode का उपयोग किया जाता हैं|
Image Of incognito Mode in Google Chrome
Incognito Mode, Google Chrome का एक बहुत हीं बेहतरीन Setting है जो सभी Internet उपयोगकर्ताओं के लिए फायदेमंद हैं | जब हम अपने Browser में इस Setting को Enable करते हैं तब हम बिलकुल Safe Mode में होते हैं | Incognito Mode में ब्राउज़र पे जब हम कार्य करते हैं तब Browser हमारे किसी भी प्रकार के Data को Save नहीं करता हैं यहाँ तक की Incognito Mode में हमारे Device का कोई Screen Record भी नहीं होता है ये हमारे लिए बहुत हीं उपयोगी साबित हो सकता है जब हम किसी अन्य व्यक्ति के कंप्यूटर का उपयोग अपने Personal Work के लिए करते हैं तो |
Note:-
Google Chrome Browser का यह Setting Mobile एवं Computer दोनों पे उपलब्ध हैं | मैं आपकों दोनों के लिए जानकारी दूँगा |
👉How To use Incognito Mode in Computer?
कृपया निचे दिए निर्देश का ध्यानपूर्वक पालन करें:-
1. अपने Computer पे Google Chrome को Start करें |
2. जैसा की Image में दिखाया गया है, Browser में ऊपर दाहिने की तरफ Three Dots पे Click करें |
3. उसके बाद खुले हुए सूचि में से "New Incognito Window" को Select करें |
4. अब Google Chrome एक नए रूप में आपके सामने उपस्थित होता है जिसे हम Incognito Mode के नाम से जानते हैं |
👍 इन चार Steps को Follow कर के आप Incognito Mode का उपयोग कर सकते हैं |
😮इसका एक आसान तरीका भी है |
अपने Computer के Keyboard से Ctrl+Shift +N बटन को एक साथ एक बार दबाएँ |
👉How To use Incognito Mode in Mobile Phone:-
1. अपने Mobile Phone पे Google Chrome को Start करें|
2. Browser के Home page पे दाहिने तरफ सबसे ऊपर Three Dots पे क्लिक करें |
3. "New Incognito Window" को Select करें |
अब आप Mobile Phone पे भी Google Chrome को Incognito Mode में चलाने के लिए तैयार हैं|
👉यदि आप इसका एक सम्पूर्ण Video देखना चाहते हैं तो निचे दिए हुए लिंक पे क्लिक करें|
👉मै आशा करता हूँ की मेरे द्वारा लिखी गई ये Blog आपके लिए उप्योगी साबित हो |
👉यदि मेरे द्वारा लिखी गई इस Blog में आप कोई त्रुटि पाते हैं तो हमें Comment Section में अवश्य बताएं |
!!धन्यवाद!!
Vikash Kumar
(Founder Of HackerDada)
Have a Good Life!
Come Again...
If You Found Any Trouble on Site...
Mail Us:- Vssingh@hackerdada.com