How Many Types of Hacker ? हैकर कितने के प्रकार के होते हैं ?

 How Many Types of Hacker ? हैकर कितने के प्रकार के होते हैं ?


👉HackerDada के इस Blog मे आप जान पाएंगे, 
Hacker कितने            प्रकार के होते हैं एवं उनके क्या-क्या कार्य होते हैं ?

“Hacker” ये शब्द सुनते हीं हमारे दिमाग में Digital चोर का image आता है और हम Internet पे परे Hacker के कुछ Images के बारे में सोचने लगते हैं | परंतु जब हम ये जान लेते हैं की Hacker कितने प्रकार के होते हैं और उनके क्या-क्या कार्य होते हैं तो हम इस भ्रम से बाहर आ जाएंगे की Hacker का मतलब चोर होता हैं |

👉साधारण रूप से Hacker को तीन श्रेणियों मे रखा गया है |

1. Black Hat Hacker (Cyber Criminals) :-

Black Hat Hacker

Black Hat Hackers को Bad Guys के नाम से भी जाना जाता है |Black Hat” और “White Hat” ये शब्द Western Movies से जुड़ा हुआ है

👉वैसे लोग जो अपने निजी स्वार्थ या लाभ के लिए किसी organization या किसी Individual के Computers और Networks में बिना अनुमति के प्रवेश (Unauthorized Access) करते हैं और जरूरी Information जैसे, ATM Card Number, Payment Passwords, General Passwords, Net Banking User Names, इत्यादि प्रकार के जरूरी Information चुराते हैं और अन्य प्रकार के Data को Delete या Misuse करते हैं एवं Networks को Destroy करते हैं, ऐसे  लोगो को Black Hat Hacker के नाम से जाना जाता है|

2॰ White Hat Hacker (Ethical Hacker) :-

White Hat Hacker को Good Guys के नाम से भी जाना जाता है | ये वैसे लोग होते हैं जो किसी Governmental Organization या किसी Private Organization के साथ मिल कर काम करते हैं| ये किसी Cyber Criminal को उनके गलत इरादो को अंजाम देने से रोकते हैं | Organization के Networks एवं Computers के Vulnerabilities को ढूंढ कर उनको Fix करते हैं | इनका Intention नेक होता हैं | ये अपने Knowledge का उयोग किसी को भी हानी पहुंचाने के लिए नही करते हैं | बड़ी-बड़ी Companies जैसे Facebook, Google, IBM, Samsung इत्यादि Ethical Hackers को बेहतर Salary पे नियुक्त करते हैं |

 3. Gray Hat Hacker:-

Gray Hat Hacker
ये Hacker उपरोक्त दोनों Hacker के समिलित रूप होते हैं | ये Hackers अपने Knowledge का उपयोग करके Companies के बिना Permission के उनके Servers, Networks, Computers मे Vulnerabilities को ढूंढते है एवं Companies को इसके बारे मे बताते है | Companies इन्हे अछि-खाशी रकम देती है Vulnerabilities को Fix करने के लिए | ऐसे Hacker को Gray Hat Hackers कहते हैं| 

👉मुझे आशा हैं की ये Article आपके लिए उपयोगी साबित हो 

       
      !!धन्यवाद!!
            Vikash Kumar   
        (Founder of HackerDada)  

      Have a Good Life!
      Come Again...

       If You Found Any Trouble on Site...

      Mail Us:- Vssingh@hackerdada.com





Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

Post a Comment

Previous Post Next Post