How Many Types of Hacker ? हैकर कितने के प्रकार के होते हैं ?
“Hacker” ये शब्द सुनते हीं हमारे दिमाग में Digital चोर का image आता है और हम Internet
पे परे Hacker के कुछ Images के बारे में सोचने लगते हैं | परंतु जब
हम ये जान लेते हैं की Hacker कितने प्रकार के होते हैं और उनके क्या-क्या कार्य होते
हैं तो हम इस भ्रम से बाहर आ जाएंगे की Hacker
का मतलब चोर होता हैं |
👉साधारण रूप से Hacker को तीन श्रेणियों मे रखा गया है |
1. Black Hat Hacker (Cyber Criminals) :-
Black Hat Hackers को Bad Guys के नाम से भी जाना जाता है | “Black Hat” और “White Hat” ये शब्द Western Movies से जुड़ा हुआ है |
👉वैसे लोग जो अपने निजी स्वार्थ या लाभ के लिए किसी organization या किसी Individual के Computers और Networks में बिना अनुमति के प्रवेश (Unauthorized Access) करते हैं और जरूरी Information जैसे, ATM Card Number, Payment Passwords, General Passwords, Net Banking User Names, इत्यादि प्रकार के जरूरी Information चुराते हैं और अन्य प्रकार के Data को Delete या Misuse करते हैं एवं Networks को Destroy करते हैं, ऐसे लोगो को Black Hat Hacker के नाम से जाना जाता है|
2॰ White Hat Hacker (Ethical Hacker) :-
White Hat Hacker को Good Guys के नाम से भी जाना जाता है | ये वैसे लोग होते हैं जो किसी Governmental Organization या किसी Private Organization के साथ मिल कर काम करते हैं| ये किसी Cyber Criminal को उनके गलत इरादो को अंजाम देने से रोकते हैं | Organization के Networks एवं Computers के Vulnerabilities को ढूंढ कर उनको Fix करते हैं | इनका Intention नेक होता हैं | ये अपने Knowledge का उयोग किसी को भी हानी पहुंचाने के लिए नही करते हैं | बड़ी-बड़ी Companies जैसे Facebook, Google, IBM, Samsung इत्यादि Ethical Hackers को बेहतर Salary पे नियुक्त करते हैं |
3. Gray Hat Hacker:-
If You Found Any Trouble on Site...
Mail Us:- Vssingh@hackerdada.com