Article-9
Lab Setup for Ethical Hacking Part-1
Hello!
Dear Users...
HackerDada के इस Article पे आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं |
मैं हुँ आपका छोटा-सा, प्यारा सा Vikash Kumar(Founder of HackerDada) और मैं आप सभी का हमारे Blog HackerDada.com पे एक बार फिर से प्यार 💗 और मुस्कुराहट 😊 के साथ बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ
👉 HackerDada के इस Article में आप जान पाएंगे :-
1. Step by step process of lab setup for ethical hacking
2. Hardware and software requirements for the system
style="text-align: left;">3. What is Oracle VM Virtual Box4. What is Kali Linux
तो चलिये श्री गणेश करते हैं |
Ethical hacking या hacking के लिए Lab Setup करने का मतलब है, जिस प्रकार योद्धा युद्ध से पहले अपने अस्त्र-शस्त्र की व्यवस्था करता है उसी प्रकार Ethical hacking या hacking को शुरू करने से पहले हम अपने अस्त्र-शस्त्र यानि Computer, Software और other hardware devices इत्यादि की व्यवस्था करेंगे |
तो चलिये बिलकुल Simple तरीके से
Step By Step देखते हैं की Ethical
hacking या hacking के लिए Lab setup कैसे करते
हैं |
1. Desktop or Laptop Computer:-
Ethical hacking या hacking के लिए हमारे पास सबसे पहले एक Laptop या Desktop होना आवश्यक हैं | अब आप ये सोच के Confuse ना हो की Desktop अच्छा होगा या Laptop॰ Hacking के लिए दोनों हीं बेहतर हैं बसरते इस बात का ध्यान रहे की कम से कम 1 TB Hard Disk space और 2 या 2 GB से अधिक RAM आपके सिस्टम में Installed हो |
2॰
Download and Installation process
of Oracle VM VirtualBox:-
Oracle VM VirtualBox एक application software है जिसे Oracle नाम की company द्वारा 2010 में Develop किया गया था | इस Software का उपयोग एक समय में एक हीं System (Computer) पे अलग-अलग Operating System को run करने के लिए किया जाता हैं जैसे यदि वर्तमान में आप Windows OS use कर रहे हैं तो VM VirtualBox का use करके आप वर्तमान में हीं एक और OS Virtual रूप में use कर सकते हैं | ऐसा करने के लिए हमें System को Boot या Reboot करने की आवश्यकता नही परती हैं | ये Software किसी Beginners के लिए बहुत हीं उपयोगी हैं | इसे अपने Computer System में Install करने के लिए नीचे दिये गए Steps को follow करें:-
(a) नीचे दिये हुए link पे Click करने से पहले 2nd स्टेप को देख लें
https://www.virtualbox.org/wiki/Downloads
(b) ऊपर वाले लिंक पे click करते हीं आप direct download लिंक पे नही पहुँच पाएंगे, ऊपर वाले लिंक पे क्लिक करने के बाद आपके Computer पे एक Interface आएगा जो नीचे वाले Image के जैसा होगा |
(c) आप अपने Computer System जो operating system use करते हैं उस हिसाब से आप दिये गए घेरे वाले लिंक पे क्लिक करें और आपका software download होना स्टार्ट हो जाएगा |
(d) Download complete होने के बाद software पे double क्लिक करें | आपके सामने नीचे दिखाए गए image के जैसा interface दिखेगा
2. Download and Installation process of Kali:-
Kali Linux Offensive-Security company द्वारा बनाया गया एक Linux based operating system हैं जिसका उपयोग Penetration testing, Security research एवं Security Auditing इत्यादि कार्यों के लिए किया जाता हैं | Kali को 13 March 2013 को release किया गया था |
अपने System पे Kali को Download एवं Install करने के लिए नीचे दिये गए steps को follow करें |
आपके Computer system में उपलब्ध Processor के हिसाब से इसे 1 GB, 2 GB या उस से अधिक Set कर सकते हैं |
Network tab पे Click करने के बाद "Attached to" और "Name" दोनों में NAT network को Select करना हैं उसके बाद OK पे Click करना हैं |
Mail Us:- Vssingh@hackerdada.com
Hello sir i want to learn ethical hacking but i am not belong to computer science field. i am a instrumentation an control engineer.
ReplyDeleteCan i learn ethical hacking .
please sir give me advice.