Process of Lab setup for Ethical hacking in Hindi Part-1

 Article-9

Lab Setup for Ethical Hacking Part-1


Hello!

Dear Users...

HackerDada के इस  Article पे आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं | 

मैं हुँ आपका छोटा-साप्यारा सा Vikash Kumar(Founder of HackerDada) और मैं  आप सभी का हमारे Blog HackerDada.com पे एक बार फिर से  प्यार 💗 और मुस्कुराहट 😊 के साथ बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ

👉 HackerDada के इस Article में आप जान पाएंगे :-

1. Step by step process of lab setup for ethical hacking 

2. Hardware and software requirements for the system 

style="text-align: left;">3. What is Oracle VM Virtual Box

4. What is Kali Linux

तो चलिये श्री गणेश करते हैं |

Ethical hacking या hacking के लिए Lab Setup करने का मतलब है, जिस प्रकार योद्धा युद्ध से पहले अपने अस्त्र-शस्त्र की व्यवस्था करता है उसी प्रकार Ethical hacking या hacking को शुरू करने से पहले हम अपने अस्त्र-शस्त्र यानि Computer, Software और other hardware devices इत्यादि की व्यवस्था करेंगे |

तो चलिये बिलकुल Simple तरीके से Step By Step देखते हैं की Ethical hacking या hacking के लिए Lab setup कैसे करते हैं |

1.   Desktop or Laptop Computer:-

hacking work stations image by hackerdada

Ethical hacking या hacking के लिए हमारे पास सबसे पहले एक Laptop या Desktop होना आवश्यक हैं | अब आप ये सोच के Confuse ना हो की Desktop अच्छा होगा या Laptop॰ Hacking के लिए दोनों हीं बेहतर हैं बसरते इस बात का ध्यान रहे की कम से कम 1 TB Hard Disk space और 2 या 2 GB से अधिक RAM आपके सिस्टम में Installed हो |

2Download and Installation process of Oracle VM VirtualBox:-  

Oracle VM VirtualBox एक application software है जिसे Oracle नाम की company द्वारा 2010 में Develop किया गया था | इस Software का उपयोग एक समय में एक हीं System (Computer) पे अलग-अलग Operating System को run करने के लिए किया जाता हैं जैसे यदि वर्तमान में आप Windows OS use कर रहे हैं तो VM VirtualBox का use करके आप वर्तमान में हीं एक और OS Virtual रूप में use कर सकते हैं | ऐसा करने के लिए हमें System को Boot या Reboot करने की आवश्यकता नही परती हैं | ये Software किसी Beginners के लिए बहुत हीं उपयोगी हैं | इसे अपने Computer System में Install करने के लिए नीचे दिये गए Steps को follow करें:-

(a) नीचे दिये हुए link पे Click करने से पहले 2nd स्टेप को देख लें  

https://www.virtualbox.org/wiki/Downloads

(b) ऊपर वाले लिंक पे click करते हीं आप direct download लिंक पे नही पहुँच पाएंगे, ऊपर वाले लिंक पे क्लिक करने के बाद आपके Computer पे एक Interface आएगा जो नीचे वाले Image के जैसा होगा |


(c) आप अपने Computer System जो operating system use करते हैं उस हिसाब से आप दिये गए घेरे वाले लिंक पे क्लिक करें और आपका software download होना स्टार्ट हो जाएगा |



(d) Download complete होने के बाद software पे double क्लिक करें | आपके सामने नीचे दिखाए गए image के जैसा interface दिखेगा


(e)  RUN button पे क्लिक करें एवं उसके बाद Next पे क्लिक करते जाएँ, Installation Process शुरू हो जाएगा और जल्द हीं software आपके system में install हो जाएगा | Software Install होने के बाद desktop पे कुछ इस प्रकार Icon दिखेगा

👇


2.     Download and Installation process of Kali:-

Kali Linux Offensive-Security company ्वारा बनाया गया एक Linux based operating system हैं जिसका उपयोग Penetration testing, Security research एवं Security Auditing इत्यादि कार्यों के लिए किया जाता हैं Kali को 13 March 2013 को release किया गया था |

अपने System पे Kali को Download एवं Install करने के लिए नीचे दिये गए steps को follow करें |

(a) नीचे दिये हुए लिंक पे क्लिक करें 


ऊपर वाले link पे क्लिक करते हीं आपके सामने नीचे दिये गए image के जैसा interface आएगा 
(b) आपके Computer में 64 Bit या 32 Bit Operating System हैं,  उस हिसाब से ऊपर वाले image मे दिखाये गए लिंक पे Click करें और आपका Download start हो जाएगा | 

Hacker, HackerDada, Ethical Hacking

Download Complete होने के बाद, अब हमारे पास दो Sofware उपलब्ध हैं पहला VM VirtualBox और दूसरा Kali Linux Image. 


Process of Importing Kali Linux to VirtualBox 

अब हमलोग यहाँ से kali Linux  को VirtualBox में  Import करने का Process देखेंगे | यहाँ से हमें बहुत हीं सावधानी के साथ आगे बढ़ना है अतः एक-एक Step को ध्यान से देखें, समझे और फिर प्रयोग करें 
तो चलिये आगे बढ़ते हैं...

(c) आपने जो अभी-अभी अपने Computer System में Kali Software install किया हैं उसपे Double Click करें   
Hacker, HacerDada, Ethical-Hacking, Hacking

(d) Double Click करने के बाद आपे सामने एक Dialogue Box खुलेगा जिसमें Yes और No दो Options Show होगा, आपको Yes पे क्लिक करना हैं |  

Yes पे क्लिक करते हीं आपके सामने नीचे दिखाये गए Image के जैसा Interface दिखेगा 

HackerDada.com, Hacker, Ethical Hacking, Hacking

(e) Import Button पे Click करें | Kali Import होना शुरू हो जाएगा | यह Process 5-6  minute का हो सकता हैं | 

Import Complete  होने के बाद हमें VirtualBox के कुछ Settings को बदलना हैं | 

Let's Go...

(f) Kali Import होने के बाद VirtualBox के Top पे  Setting Icon पे Click करें  जैसा की Image में दिखाया गया हैं | 
hacker, hackerdada, ethical-hacking, hacking

(g) Setting पे Click करने के बाद खुले हुए Window से System Option पे click करें जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं |
hacker, Hackerdada, Ethica hacking, hacking, Cyber Security, Kali Linux

(h)  आपके System में RAM कितने हैं  उस हिसाब से Slider को आगे-पीछे करके RAM को Set कर सकते हैं | यदि आपे पास  1 GB भी RAM  है  तो कोई दिक्कत नही हैं परंतु 1 GB से अधिक है तो उस हिसाब से सेट कर सकते हैं | ऊपर image में आप देख सकते हैं की हमारे Computer में Total 4 GB RAM  हैं  तो मैने 2 GB सेट किया हुआ हैं वैसे हीं आपको करना हैं | 

(i) अब हमें Processor set करना हैं जैसा की नीचे  image में दिखाया गया हैं |
hacker, Hackerdada, Ethica hacking, hacking, Cyber Security, Kali Linux

आपके Computer system में उपलब्ध Processor के हिसाब से इसे 1 GB, 2 GB या उस से अधिक Set 
कर सकते हैं | 

(j) अब हमलोग Network Setting Configure करेंगे जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं | 

hacker, Hackerdada, Ethica hacking, hacking, Cyber Security, Kali Linux

Network tab पे Click  करने के बाद "Attached to" और "Name" दोनों में NAT network को Select करना हैं उसके 
बाद  OK पे Click करना हैं | 
😊 Finally, Setting का फंडा यही ख़त्म होता है | अब हमें Kali OS  को start करना हैं जैसा की नीचे image में दिखाया गया हैं |  

hacker, Hackerdada, Ethica hacking, hacking, Cyber Security, Kali Linux

Start पे Click करते हीं Kali OS start हो जाता हैं | आपसे Login करने के लिए Username and Password माँगा जाएगा |

Note:- Kali में login करने के लिए Username = root होता हैं एवं Password= toor होता हैं | 

👉 मैं आशा करता हूँ की आपके लिए ये मेरी Article उपयोगी साबित हुई होगी | ऊपर दिए गए किसी भी Steps में यदि आपको दिक्कत आती हैं तो हमसे जरूर संपर्क करें | 


         !!धन्यवाद!!
     Vikash Kumar
(Founder Of HackerDada)

    Have a Good Life!
    Come Again...

                                 If You Found Any Trouble on Site...

Mail Us:- Vssingh@hackerdada.com








Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

1 Comments

  1. Hello sir i want to learn ethical hacking but i am not belong to computer science field. i am a instrumentation an control engineer.
    Can i learn ethical hacking .
    please sir give me advice.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post