Process of Lab setup for Ethical hacking in Hindi Part-2
Article-11
Process of Lab setup for Ethical hacking in Hindi Part-2
Hello!
Dear Users,
HackerDada के इस Article पे आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं |
मैं हुँ आपका छोटा-सा, प्यारा सा Vikash Kumar(Founder of HackerDada) और मैं आप सभी का हमारे Blog HackerDada.com पे एक बार फिर से प्यार 💗 और मुस्कुराहट 😊 के साथ बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ
चलिए श्री गणेश करते हैं
Note:- इस Article को पढ़ने या कोई Step उठाने से पहले इसके पहले वाले Article को जरूर से जरूर पढ़ें |
👉पिछले target="_blank">Article में हमने जाना :-
1. Step by step process of Lab setup for ethical hacking.
2. What is Oracle VM virtualBox, use of it, and how to install it on our system.
3. What is Kali Linux, Use of it, and how to install it to on our system.
~:कृप्या ध्यान दें:~
जैसा की हम सभी को ज्ञात हीं होगा की Ethical hacking में दो प्रकार के System होते है, एक जिसको hack करना है (Hacking की दुनिया में इस प्रकार के Computers को Victim कहा जाता हैं) और दूसरा ओ जिस से hack करना हैं (Hacking की दुनिया में इस प्रकार के Computers को Attacker Machine कहा जाता हैं)
अभी तक हमने VirtualBox में Kali Linux को install किया है जो हमारा Attacker Machine का काम करने वाला है | अब हम एक Target Machine या Victim Machine को तैयार करेंगे जिस से हम Ethical hacking को बिना किसी को नुकसान पहुंचाए आसानी से सीख सकेंगे |
👉 इस Article में हमलोग जानेंगे:-
1. Target machine या Victim machine setup process
2. Metasploitable setup process
Let's see how to do it.
1. Victim Machine setup process:-
Target Machine या Victim Machine भी एक प्रकार का Computer हीं होता है जिसे hack किया जाता हैं | हमने जिस प्रकार Kali को VirtualBox में install किया है उसी प्रकार एक Target Machine Windows 10 operating system को अपने VirtualBox में install करेंगे |
Microsoft द्वारा develop किया गया Windows Virtual machine download करने के लिए नीचे दिये गए steps को Follow करें
1. Click on below link
Download Windows Virtual Machine
2. ऊपर वाले link पे click करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा 👇Interface खुलेगा
Comments
Post a Comment