Article-13
What is Cryptography and how to use it? Full Detail in Hindi
Hello!
Dear Users,
HackerDada के इस Article पे आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं |
मैं हुँ आपका छोटा-सा, प्यारा-सा Vikash Kumar (Founder of HackerDada) और मैं आपका हमारे Blog HackerDada.com पे एक बार फिर से प्यार 💗 और मुस्कराहट 😊 के साथ बहुत-बहुत स्वागत करता हुँ |
👉 इस Article में आप जान पाएंगे:-
1. Cryptography क्या हैं?
2. एवं Cryptography का क्या उपयोग हैं ?
तो चलिए श्री गणेश करते हैं|
1. Cryptography क्या हैं?
जब हम Cyber Security, Network और Internet इत्यादि की बात करते हैं तो बेशक हमें Cryptography के बारे मे सुनने को मिलता हैं | Cryptography Cyber Security से जुड़ा हुआ शब्द है जिसका हिन्दी में अर्थ होता है "कूटलेखन"
Cryptography कोई आधुनिक शब्द नही है | Cryptography का उपयोग राजा-महरजाओं के युग से हीं चलता चला आ रहा हैं | Cryptography को बेहतर तरीके से समझने के लिए मैं आपको एक उदहारण देकर समझाता हूँ | मान लीजिये की Software sale करने वाली कोई एक Company है, वह अपने एक Client को किसी एक Software को Access करने का Code एवं कुछ जरूरी Instructions internet के माध्यम से भेजना चाहती है और ये सूचना इतनी महत्वपूर्ण है की किसी तीसरे व्यक्ति के हाथ नही लगना चाहिए | Company यदि ये सूचना किसी Normal text or Message का इस्तेमाल करके भेजती है तो ये संभावना है की Hackers इस सूचना को रास्ते मे हीं चुरा लें क्योकि कोई भी Data जो हम Internet के माध्यम से किसी दूसरे स्थान पे किसी, दूसरे व्यक्ति के पास भेजते हैं तो वह Data अलग-अलग Communication Channels से होकर गुजरती हैं | अतः यह संभवाना बेशक बनता है की कोई Third Person इसे बीच में चुरा लें और उसका दुरुपयोग करें| इसी समस्या से बचने के लिए हम Cryptography का उपयोग करते हैं | Cryptography किसी Normal text वाले Messages को अलग-अलग Algorithm का उपयोगा करके उसको hard Encrypt कर देता है जिससे की कोई दूसरा व्यकती उसे न समझ सके और फिर जब वही सूचना निर्धारित व्यक्ति के पास पहुंचता है तो वह व्यति पुनः उसे Decode करके Normal Text मे Convert कर लेता है और फिर आसानी से उसे पढ़ सकता हैं | इस प्रक्रिया में यदि कोई तीसरा व्यकती इस सूचना को चुराता भी है तो उसे कुछ समझ नही आता है क्योंकि Original Message अब एक Code मे Convert हो चुका है जिसे समझना मुश्किल है | अब आपके मन मे एक प्रश्न उतपन हो रहा होगा की जब कोई तीसरा व्यकती सूचना को नही पढ़ सकता है तो फिर हम जिसे सूचना भेज रहे हैं वह व्यक्ति कैसे पढ़ लेगा | तो यहाँ पे हमलोग उपयोग करते है Key का | यानि जिस प्रकार कोई ताला किसी विशेष चाभी से खुलता है उसी प्रकार Encrypted data को भी खोलने के लिए एक विशेष प्रकार का Key की जरूरत परती है | इस पूरे Process को हीं हमलोग Cryptography कहते हैं |
Note:- हमलोग अगले Article में जानेंगे की Cryptography कौन-कौन से Algorithm का उपयोग करता है एवं Key क्या होता है इत्यादि...
2. फिलहाल हमलोग देखेंगे की Cryptography का उपयोग कैसे कर सकते हैं |
👉Cryptography को अछे से Practically समझने के लिए नीचे दिये गए सभी Steps को ध्यानपूर्वक Follow करें |
a. सबसे पहले अपने Computer या Phone में कोई भी Browser को Open करें |
b. Search bar मे search करें "MD5 Encryption"
👇
c. प्राप्त Result से पहले वाले Link पे Click करें | आपके सामने MD5 का Website कुछ इस प्रकार open होगा |
👇
d. खुले हुए Website में नीचे एक खाली Box दिख रहा होगा जिसमे आपको अपना Message Type करना हैं उसके बाद नीचे "Crypt" Button पे क्लिक करना हैं | उदहारण के लिए मै कुछ Type करके दिखाता हूँ |
e. जब आप Crypt पे Click करते हैं तो यह एक Code में Convert हो जाता हैं जो समझ से बाहर होता हैं | मै आपको दिखाता हूँ | 👇
f. ऊपर Code को पढ़ के आप कुछ नही समझ सकते हैं | अब आपके दिमाग मे एक सवाल आ रहा होगा की भाई ये Code किसी दूसरे व्यक्ति के पास कैसे भेजे और वह व्यक्ति इस Code को कैसे पढ़ें यानि फिर इसे वापस Normal Text में कैसे Convert करें | तो इसके लिए दिए गए सभी Steps ध्यानपूर्वक Follow करें | g. इस बार अपने Browser के Search bar में Type करें "MD5 Decryption" जैसा की निचे Image में दिखाया गया हैं |
i. Encrypted Code को आप Mail, WhatsApp, Messenger या किसी भी तरीके से share कर सकते हैं क्योंकि ये कोड किसी को समझ नहीं आने वाला हैं | फिर इस कोड को कॉपी करके MD5 के Decryption वाले Box में Paste करेंगे फिर उसके बाद Decrypt पे Click करेंगे | आप पुनः पहले वाला Text Message प्राप्त कर पाएंगे |
इस Article को हम यही पे समाप्त करते हैं | Cryptography के बारे में और अधिक जानने के लिए हमारे Website पे SUBSCRIB Button पे क्लिक करके SUBSCRIB कर ले ताकि आने वाली अगली Article की सुचना आपके mail पे पहुँच सके |
~:The End:~
Note:- इस Article से सम्बंधित कोई भी समस्या के लिए Comment करें या हमें मेल करें |
!!धन्यवाद!!
Vikash Kumar
(Founder of HackerDada)
If You Found Any Trouble on Site...
Mail Us:- Vssingh@hackerdada.com
Tags
What is Cryptography