5 Best Laptops for Hacking in 2023
[Ultimate Buyer's Guide]
HackerDada Blog पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है | मैं हूँ Vikash Kumar Founder of HackerDada.com. आज हम बात करने वाले हैं 5 Best Laptop for hacking in 2023 के बाड़े में | आप सभी से Request है की पूर्ण ज्ञान के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें |
Best Laptop for hacking: -
चुकी Ethical Hacking या Hacking में बहुत हीं Hard Software का उपयोग होता है जैसे Kali Linux, VM Virtual Box, Metasploit इत्यादि, अतः जब हम Ethical hacking या Hacking के
लिए Best Laptops for Hacking तलाश कर रहे होते हैं तब हमारे समक्ष ये प्रश्न जरूर आते हैं |
जैसे:-
1. Laptop लें या Desktop लें?
2. RAM कितना होना चाहिए?
3. Storage कितना होना चाहिए?
4. Processor कौन सा ठीक होगा?
5. Operating system कौन सा ठीक होगा?
6. Monitor का Screen Size कितना होना चाहिए?
👉 तो चलिए इन सभी प्रशनों का सटीक और सार्थक उत्तर जानते हैं |
1. Laptop लें या Desktop लें
Laptop हो या Desktop हो दोनों के हीं अपने-अपने फायदे हैं | हम ये नहीं कह सकते हैं की Laptop हीं बढ़िया हैं और ये भी नहीं कह सकते हैं की सिर्फ Desktop हीं बढ़िया हैं | हमें अपने जरूरत के हिसाब से हीं दोनों मे से कोई एक को खरीदना चाहिए | यदि आप अभी Ethical hacking या Hacking सिख रहे है तो आपके लिए Laptop उपयोगी है | क्योंकि Laptop के पास Battery backup कि सुविधा होती है एवं हम उसे कही भी ले आ-ले जा सकते है और कही भी रख सकते हैं | परंतु यदि आप एक Expert Ethical hacker है तो आपके लिए Desktop उपयोगी हैं |
2. RAM कितना होना चाहिए:-
जैसा की मैं आपको पहले हीं बता चुका हूँ Ethical hacking या hacking में हमें Hard Software को run करने होते हैं अतः हमें उचित क्षमता का RAM लेना चाहिए | कम से कम हमें 8 GB या उस से अधिक GB RAM का Computer खरीदना चाहिए ताकि आपको Hacking या Ethical hacking में RAM से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा न आएं|
3. Storage कितना होना चाहिए:-
चुकी Hacking के दौरान हमें बहुत से Data को Save रखना होता है अतः हमे कम से कम SSD 512GB या SSD 1TB storage capacity का Computer खरीदना चाहिए |
4. Processor कौन सा ठीक होगा:-
![]() |
Intel Processor |
ये प्रशन एवं इसका जवाब बहुत हीं महत्वपूर्ण हैं | अभी तक हमने जो कुछ भी जाना हैं उसमे से सबसे अधिक महत्वपूर्ण यही प्रशन है की हमें कैसा Processor लेना चाहिए | आप सभी जानते ही होंगे की Processor Computer के लिए कितना महत्वपूर्ण होता हैं | बिना Processor का Computer, Computer नहीं कहलाता हैं | Processor software को process करता है एवं उपयोगकर्ता के लिए software को कार्य करवाता हैं |
Note:- Ethical hacking के लिए हमे निम्न प्रकार के क्षमता वाले Processor का उपयोग करना चाहिए|
(a) i7 10th Gen
(b) 8th Gen-Core i7-8750H
(c) Intel Core i7-8550U
(d) CPU i5 7th Gen
(e) Intel Celeron N3060
(f) i7 9th Gen
(g) CPU i7 10th Gen
(h) 2.3 GHz Intel Core i9
(I) 8th Gen-Core i7-8750H
See the table below for more information...
5. Operating system कौन सा ठीक होगा:-
जैसा की हम जानते ही हैं की Ethical hacking या Hacking के लिए हमें Linux Operating System की जरूरत पड़ती है | हम Linux OS को अपने Computer पे
VM VirtualBox
में भी Install कर सकते हैं | अतः यदि आपके पास Linux के अलावा Windows, Mac OS या और कोई भी OS Pre-Installed हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं हैं |Our Trending Articles-
I read your blog now share great information here. CSGO VIP Accounts
ReplyDelete