👉किस प्रकार के लोग Data Entry Frauds के शिकार बनते हैं?
👉Data Entry Frauds कैसे और कौन लोग करते हैं?
👉Genuine Data Entry and Fraud Data Entry को कैसे पहचाने
👉Real Story of Data Entry Frauds.
👉Data Entry Frauds से कैसे बचें ?
👉यदि आप Data Entry Frauds के शिकार बन चुके हैं तो इस से कैसे बहार निकले
इत्यादि महतवपूर्ण जानकारियां...
👉Data Entry Fraudsक्या हैं?
Internet के तीव्र विकास एवं उपयोग के साथ-साथ अनेक प्रकार के Internet Scams और Frauds का भी विकास होते जा रहा हैं | या हम यूँ कह ले की Internet हमारे लिए बहुत उपयोगी होने के साथ बहुत खतरनाक भी होते जा रहा है | Internet पे होने वाले सभी Frauds/Scams में से एक Data Entry Frauds भी शामिल हैं | Corona Virus(COVID-19) के कारन 2020 के बाद से यह Internet पर सबसे अधिक होने वाला Frauds/Scams बन चूका हैं | इस प्रकार के Frauds में कुछ Cyber Criminals Data Entry job के नाम पे वैसे लोगो को Target करते हैं जो Internet से जुड़े तो है परन्तु बेरोजगार भी हैं| Cyber Criminals ऐसे बेरोजगार लोगों का Contact Details एकत्रित करते हैं फिर उन्हें फ़ोन करके घर बैठे Data Entry Job का लालच देते हैं और यदि वो व्यक्ति कार्य करने के लिए तैयार हो जाता है तो उस व्यक्ति से अलग-अलग प्रकार की बनावटी बातें बना कर पैसे ऐंठ लेते हैं एवम बाद में उन्हे Court, Police की धमकी भी दी जाती है ताकि वह व्यक्ति डर कर और अधिक पैसे दे, Internet पे होने वाले इस frauds को Data Entry Frauds या Scams कहते हैं |
👉किस प्रकार के लोग Data Entry Frauds के शिकार बनते हैं?
Data Entry Frauds का सबसे अधिक शिकार छात्र बनते हैं | परन्तु हर छात्र नहीं, वैसे छात्र या कोई भी व्यक्ति जो बेरोजगार हो और Internet पे job की तलाश करता हो या फिर वैसे लोग जिनका Shine.Com जैसे अनेक नौकरी खोजने वाली Websites पे Profile बना हुआ हो ऐसे लोग Data Entry Frauds का अधिक शिकार होते हैं |
👉Data Entry Frauds कैसे और कौन लोग करते है?
Data Entry अपने आप में एक बहुत बड़ी Industry हैं | ऐसा नहीं है की Data Entry की हर नौकरी Fraud हीं होती हैं | जो Genuine Data Entry Operator के Jobs होते हैं उसमे कार्य करने के तरीके अलग होते हैं | परन्तु जो Frauds होते हैं उनके तरीके बिलकुल लालचों वाली होती है | Data Entry के नाम पे Fraud करने वाली बहुत सारी Companies हैं जो अलग-अलग Websites से Unemployed लोगो की Data उठाती है फिर उन्हें फ़ोन करके, तरह-तरह का लालच दे कर उन्हें लुटती हैं |
👉Genuine Data Entry और Fraud Data Entry को कैसे पहचाने:-
Fraud Data Entry Jobs: -
1. सबसे पहले इसमें किसी अनजान No. से Call आता है |
2. आपकी योग्यता से उन्हें कोई लेना-देना नहीं होता है | जबकि Genuine Data Entry Jobs के लिए योग्यता बहुत महत्वपूर्ण होती हैं | Frauds वाले को तो आपके Typing Speed से भी कोई लेना-देना नहीं होता हैं |
3. आपका आधार Card अवश्य लेंगे ताकि बाद में वे लोग आप पे दब-दबा बना सके
4. आपको एक बहुत हीं Short Duration of Time में काम खत्म करने को कहा जाता हैं | जैसे "5 दिनों में 3000 Form Filling", "7 दिनों में 10000 Captcha Filling" इत्यादि | 5. Registration के नाम पे पैसे माँगना जबकि Genuine Data Entry Job के लिए हमें 1 रुपये भी देने आवश्यकता नहीं पड़ती हैं |
6. फर्जी Agreements Papers बनाना जिसका Original Photo आपको आगे देखने को मिलेगा |
7. दिए गए अवधी में काम पूरा न होने पर बड़ा Amount Charge करना एवं उसे न Pay कर सकने पे Court एवं Police की धमकी देना |
Genuine Data Entry Jobs: -
Genuine Data Entry Jobs बिलकुल विपरीत होता हैं Fraud Data Entry Jobs के | इसमें कहि से भी आपको अचानक calls नहीं आते हैं | इसमें कार्य करने के लिए आपको सबसे पहले Companies में आवेदन देने होते हैं फिर उसके बाद Typing Based Exams होते हैं, Interviews होते हैं और फिर जब आप उनके सभी Parameters पे खड़े उतरते है तब आप जा के आप Genuine Data Entry का जॉब कर पाते हैं |
👉Real Story of Data Entry Frauds: -
मै आपके साथ एक सच्ची घटना साझा करना चाहता हूँ ताकि आपके साथ ऐसे Frauds और Scams ना हो | ये कहानी मेरे एक दोस्त की है | मै उसका नाम नहीं लिखूंगा परन्तु उसके साथ घटित हर बात को मैं आपके साथ साझा करूँगा ताकि आप खुद को Aware रख सके | मेरा दोस्त Computer में Expert हैं | वह अपना अधिक समय अपने कंप्यूटर के साथ ही बीतता है | ऐसा नहीं है की उसे सिर्फ कंप्यूटर का ही ज्ञान है | कंप्यूटर के साथ-साथ वह Graduate भी है |
Covid-19 के पहले वह कही कार्यरत था परन्तु Covid-19 के आने से उसकी नौकरी चली गई | नौकरी जाने से वह काफी चिंतित रहता था | वह हमेशा Internet पे नौकरी की तलाश में लगा रहता था | उसने Shine.com, Naukri.com इत्यादि जैसे नौकरी खोजने वाले Websites पे अपना Profile Create कर रखा था हालाँकि की ये गलत भी नहीं हैं | उसे हर रोज Unknown no. से कॉल आता था परन्तु True Caller पे किसी Company का नाम Show करता था | उसे अलग-अलग प्रकार के नौकरी के offers मिलते थे परन्तु वह उस से संतुष्ट नहीं हो पता था इस लिए उन्हें मना कर देता था | परन्तु उसे एक दिन 2 Companies से Call आता हैं| पहला Company का नाम Rectitude Technology एवं दूसरा Company का नाम Flexin Services था | दोनों Companies का कॉल अलग-अलग समय पे आया था | मैं आपको Flexin Services के बारे में बताता हूँ क्योंकि उसने Flexin Services के साथ हीं काम शुरू किया था | Flexin Services के तरफ से कॉल आया और कहा गया "Hello Sir ! Good morning मै Flexin Service से बात कर रही हुँ क्या आप अभी किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं" मेरे दोस्त ने कहा "हाँ" फिर मेरे दोस्त ने पूछा की आपको कैसे पता की मैं नौकरी का तलाश कर रहा हूँ तो उसने कहा की "Sir हमें Shine.com से पता चला है की आप अभी नौकरी की तलाश में हैं" तो मेरे दोस्त ने कहा "अच्छा ठीक हैं" फिर उसने कहा की "Sir आप किस प्रकार के Job की तलाश कर रहे हैं | मेरे दोस्त ने कहा Data Entry Operator का फिर उसने कहा "Okay Sir! यदि आप हमारे यहाँ काम करना चाहते हैं तो आपको 5 दिनों में 460 Form online घर बैठे भरने होंगे 90% Accuracy के साथ और आपको पहले कोई भी Registration Amount Pay करने की जरुरत नहीं हैं | जब आपका Form Fill Up Finally Submit हो जाएगा तो हमलोग उसको Check करने के बाद आपकी Salary 16000/- generate करेंगे और उसी 16000/- में से 5100/- रूपए हमलोग Registration fee के रूप में Deduct कर लेंगे और बाकी पैसा आपके खाता पे लौटा देंगे | और यदि आप अपना काम 5 दिनों में पूरा नहीं कर पाएंगे तो आपको 5100/- Company को Pay करना होगा | इस पुरे वार्तालाप को सुनने के बाद आप या कोई भी कहेगा की इसमें गलत क्या है ? सब ठीक तो है, पहले पैसा भी नहीं देना हैं और काम भी जायदा नहीं करना हैं और पैसे भी अच्छे-खाशे मिल रहे हैं | मेरा दोस्त भी बिलकुल यही सोचा और उसने काम करने के लिए हाँ कर दिया | यहाँ ध्यान दीजियेगा एक बात का, कोई भी Company आपको ऐसे ही बुद्धि का प्रयोग करके आपको अपने जाल में फंसाता है | वह आपको सब कुछ ऐसे बताएगा जैसे आपको लगेगा इसमें कुछ गलत है हीं नहीं और आप हाँ कर देंगे | मेरे दोस्त ने भी हाँ की फिर उस से उनलोगो ने उसका आधार कार्ड, Photo एवं Signature माँगा, उसने ख़ुशी-ख़ुशी उसे Mail कर दिया | कुछ देर के बाद उसे एक वापस Mail आया जिसमे एक Agreement पेपर था जिसका Photo आप निचे देख सकते हैं |
इस Agreement के निचे से कुछ हिस्से मैंने Crop करके हटा दिए हैं क्योंकि वहाँ पे मेरे दोस्त के कुछ Personal Deatils थे | इस Agreement Paper को देखने के बाद मेरे दोस्त का उस कंपनी पे यकीं और अधिक बढ़ गया | उसको अब लगने लगा की वह एक Genuine Company के साथ काम करने जा रहा हैं | उसको फिर से एक मेल आई जिसमे एक Username, Password और एक बनावटी Website का link था | उसने उस लिंक को Open किया और उसमे login किया | जब वह Form देखा तो वह दंग रह गया, उसे समझ आया की अब यह काम 5 दिनों में कर सकना मुश्किल हैं | Form बहुत Tough था, अजीब-अजीब Words लिखे हुए थे जिसे लिखना तो दूर पढ़ना भी मुश्किल लग रहा था परन्तु उसने फिर भी पूरी जी-जान लगा दी पर हुआ वही जो होना था | 5 दिनों के अंदर में काम Complete नहीं हुआ | उसने Company में कॉल किया और कहा sir मैं काम दिए गए अवधी में पूरा नहीं कर पाया हूँ | मात्र 100 Forms रह गए हैं अतः मुझे मात्र एक दिन का समय दीजिये मै आपको पूरा फॉर्म Submit कर के दूंगा | Company वालों ने कहा ठीक है sir एक दिन का समय आपको मिलेगा लेकिन आपको 5000/- Paid करने होंगे और अभी के अभी वरणा आपको 5100 रुपये Paid करके प्रोजेक्ट cancel करवाना पड़ेगा और यदि आप दोनों में से कोई नहीं करेंगे तो आप पे FIR किया जाएगा | मेरा दोस्त काफी डर गया, उसने इधर-उधर से पैसे एकत्रित करके उसे Paid कर दिया उसके बाद उसे मात्र 10 से 12 घंटे का Time दिया गया उसने पूरी ईमानदारी के साथ सभी Forms को सही-सही fill किया | अब वह बहुत खुश था | कुछ देर बाद Company वालों ने एक QC Report उसे मेल किया जिसमे ये दर्शाया गया था की आप ने 90% Accuracy Achieve नहीं किया हैं | आपके कुछ 8 Forms गलत रह गए हैं | यदि आप अपना Salary लेना चाहते हैं तो इस 8 Forms को वापस सही कर सकते हैं परन्तु उसके लिए पहले आपको 15980/- Company को Paid करने होंगे | अब वह Stress में चला गया | वह पहले भी 5000/- दे चूका था अब फिर उस से 15980/- रुपये माँगे जा रहे थे | अब इसे गुस्सा आया, उसने कंपनी को कॉल किया और कहा मुझे नहीं करना है ये काम मैंने 5000/- पहले Paid किया है 100 /- अभी मैं Paid करता हूँ ये Project Cancel कीजिये | कंपनी वालों ने कहा नहीं आपको 5100/- अलग से Paid करने होंगे उसके बाद हीं Project Cancel होगा | इसने साफ़ मना कर दिया पैसे देने से, कुछ देर बाद उसे एक फिर से Mail आया | Mail में एक नकली FIR उसके नाम का था | वह देख के काफी डर गया क्योंकि उस समय उसे यह बात नहीं पता थी की वह एक नकली FIR हैं | थोड़ी हीं देर बाद एक वकील का Phone आता हैं और कहा जाता है की उसे Gujrat के एक Court में आना हैं | वह काफी डर गया था उसने उन लोगो से माफ़ी भी मांगी तो उन लोगो ने कहा ठीक है FIR वापस हो जायेगी यदि आप मात्र 10 Minute के अंदर में 25000/- रुपये Paid करते हैं तब FIR वापस होगी | वह काफी परेशान हो गया फिर वह मेरे पास आया और मुझे उसने अपनी सारी बात बताई, मैं समझ गया उसके साथ क्या हो रहा था | मैंने उसे समझाया की उसके साथ Fraud हो रहा है | अतः वह घबराए नहीं वे लोग कुछ नहीं करेंगे सिर्फ पैसे के लिए धमकी दे रहे हैं | मैंने कहा, उसे फ़ोन करो और कहो की मैं Police को ये सब Inform करूँगा | उसने ऐसा ही किया उसके बाद वे लोग फ़ोन उठाना हीं बंद कर दिए|
👉Data Entry Frauds से कैसे बचें?
1. किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा Offer किया जाने वाला Job करने के लिए कभी हाँ न करें |
2. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना Personal Data जैसे, आधार कार्ड, Photo, Signature इत्यादि ना दें |
3. किसी भी अनजान Websites पे जा कर अपना कोई भी Perosnal Details Submit न करें |
4. यदि हो सके तो Shine.com जैसे Websites पे Profiles न बनाए |
👉यदि आप Data Entry Frauds के शिकार बन चुके हैं तो इस से कैसे बहार निकले:-
1. यदि आप Data Entry Frauds के शिकार बन चुके हैं तो सबसे पहले आप बिलकुल न घबराए | आपके साथ कुछ गलत नहीं होगा |
2. एक बात हमेशा याद रखें, यदि आप किसी विपत्ति में हैं तो उस विपत्ति के बारे में किसी विश्वास पात्र व्यक्ति जैसे मित्र या अपने Family का कोई सदस्य से जरूर साझा करें |
3. अपने नजदीकी थाना में Report लिखवायें |
Note:- Panic बिलकुल भी न हो अपने देश का कानून आपके साथ हैं |
मैं उम्मीद करता हूँ मेरी ये Article आपके लिए उपयोगी साबित हो |