Camphising क्या है?
Camphising Hacking से सम्बन्धित एक शब्द है जिसका हिंदी Meaning "कपट करना" होता हैं | यह Cam एवं Phising दो शब्दों से मिल कर बना हुआ हैं | Cam, Camera का एक संक्षिप्त रूप हैं एवं Phising का अर्थ धोखाधड़ी होता हैं | Cam Phising को Cam Hijacking भी कहते हैं | यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे Hacker Victim के Android Phone के Front Camera को धोख़े से Hijack कर लेता है | Front Camera Hijack या Hack होने के बाद Hacker उस Victim के हर Activity का तस्वीर खिंच सकता है जो की Privacy के मामले में यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता हैं |
Note:- एक बात का हमेशा ध्यान रखें की कोई भी कार्य सिर्फ नुकशान पहुँचाने के लिए हीं नहीं होते हैं | सबके अपने-अपने फायदे एवं नुकसान दोनों हैं |
Camphising कैसे होता हैं ?
यह जानना बहुत जरुरी है की Camphising कैसे होता हैं ? क्योंकि जब आप ये जान जाते हैं तब आप इस से बचने के तरीके भी जान जाते हैं | Social Networking की इस दुनिया में Messages send करना काफी आसान हो चूका है | परन्तु क्या कभी आप ने सोचा है की Social Networking पे Share किये जाने वाले हर Messages Safe होते हैं या नहीं | हम बिलकुल नहीं सोचते हैं | इस भाग-दौर की दुनिया में इतना सोचने का समय किसे है | परन्तु यह बहुत आवश्यक है सोचना एवं इसके बारे में जानना | हमारे Emails Accounts, Facebook Accounts, Normal Text Messenger, इत्यादि बहुत सारे Social Networks पे हर रोज अनजान Messages आते हैं, कुछ Links के रूप में होते हैं तो कुछ Videos और Images के रूप में होते हैं | इस प्रकार के अनजान messages पे हमें भूल से भी Click नहीं करने चाहिए |
आपने गौर किया होगा, WhatsApp के माध्यम से हर त्यौहार पे Viral होने वाला एक Link जिसपे Click करने के बाद हमारे सामने कुछ इस 👇प्रकार Interface Open होता हैं |
प्रत्येक त्योहार के लिए अलग-अलग प्रकार के Attractive Animations बनाये जाते हैं जो WhatsApp पे एक बहुत हीं छोटे से Link के रूप में Viral होता हैं | जिसपे Click करने के बाद हमें अपना नाम दर्ज करने को कहा जाता हैं | जैसे हीं आप नाम दर्ज करते हैं तो वह Animation आपके नाम से चलने लगता है जिसे देख कर आपको बहुत ख़ुशी मिलती है और ख़ुशी-ख़ुशी में आप उस Link को और लोगों के साथ share कर देते हैं | याद रखिये जैसे हीं हम उस Link पे Click करते हैं हमारे Phone के Front Camera का Access Hacker के पास चला जाता हैं | अब वह आपका तस्वीर Click कर सकता हैं | निचे दिखाए गए तस्वीर को देखें |