Camphising क्या हैं? What is Cam hacking?

 Camphising क्या है? 

Camphising image by hackerdada

Camphising Hacking से सम्बन्धित एक शब्द है जिसका हिंदी Meaning "कपट करना" होता हैं |  यह Cam एवं Phising दो शब्दों से मिल कर बना हुआ हैं | Cam, Camera का एक संक्षिप्त रूप हैं एवं Phising का अर्थ धोखाधड़ी होता हैं | Cam Phising को Cam Hijacking भी कहते हैं | यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे Hacker Victim के Android Phone के Front Camera को धोख़े से Hijack कर लेता है |  Front Camera Hijack या Hack होने के बाद Hacker उस Victim के हर Activity का तस्वीर खिंच सकता है जो की Privacy के मामले में यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता हैं | 

Note:- एक बात का हमेशा ध्यान रखें की कोई भी कार्य सिर्फ नुकशान पहुँचाने के लिए हीं नहीं होते हैं | सबके अपने-अपने फायदे एवं नुकसान दोनों हैं | 

Camphising कैसे होता हैं ?

यह जानना बहुत जरुरी है की Camphising कैसे होता हैं ?  क्योंकि जब आप ये जान जाते हैं तब आप इस से बचने के तरीके भी जान जाते हैं | Social Networking की इस दुनिया में Messages send करना काफी आसान हो चूका है | परन्तु क्या कभी आप ने सोचा है की Social Networking पे Share किये जाने वाले हर Messages Safe होते हैं या नहीं | हम बिलकुल नहीं सोचते हैं | इस भाग-दौर की दुनिया में इतना सोचने का समय किसे है | परन्तु यह बहुत आवश्यक है सोचना एवं इसके बारे में जानना | हमारे Emails Accounts, Facebook Accounts, Normal Text Messenger,  इत्यादि बहुत सारे Social Networks पे हर रोज अनजान Messages आते हैं, कुछ Links के रूप में होते हैं तो कुछ Videos और Images के रूप में होते हैं | इस प्रकार के अनजान messages पे हमें भूल से भी Click नहीं करने चाहिए | 

आपने गौर किया होगा, WhatsApp के माध्यम से हर त्यौहार पे Viral होने वाला एक Link जिसपे Click करने के बाद हमारे सामने कुछ इस 👇प्रकार Interface Open होता हैं |

CamPhish, Ethical Hacking, Cyber Security, Hacker, Hacking
प्रत्येक त्योहार के लिए अलग-अलग प्रकार के Attractive Animations बनाये जाते हैं जो WhatsApp पे एक बहुत हीं छोटे से Link के रूप में Viral होता हैं |  जिसपे Click करने के बाद हमें अपना नाम दर्ज करने को कहा जाता हैं | जैसे हीं आप नाम दर्ज करते हैं तो वह Animation आपके नाम से चलने लगता है जिसे देख कर आपको बहुत ख़ुशी मिलती है और ख़ुशी-ख़ुशी में आप उस Link को और लोगों के साथ share कर देते हैं | याद रखिये जैसे हीं हम उस Link पे Click करते हैं हमारे Phone के  Front Camera का Access Hacker के पास चला जाता हैं | अब वह आपका तस्वीर Click कर सकता हैं | निचे दिखाए गए तस्वीर को देखें | 
Camphising git hub image
Cam file received का अर्थ है की Victim Link पे Click कर चूका हैं और अब उसका तस्वीर Receive हो रहा हैं| जितना बार Cam File Received होगा यानि उतना बार तस्वीर क्लिक हो चूका हैं | 
Live तस्वीर देखिये निचे ...
live image from hackers
👉 हमारे सभी Social Accounts पे बहुत बार ऐसे अनजान Links आ पहुँचते हैं जिसके बारे में हम कोई जांच पड़ताल किये बिना उसपे क्लिक करते हैं एवं दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करते हैं | इसका ये अर्थ है की जाने अनजाने में आप Hack हो चुके हैं | 
JIO Free Recharge Frauds

JIO free Recharge Frauds, Hacker, Ethical Hacking, CamPhish, Android Front Camera Hacking, How to Hack Camera

हम सभी को ये बात अच्छे से पता है की JIO Reliance एक बहुत हीं बड़ी एवं Repotted Company है | JIO Reliance कभी भी अपने किसी User के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकती हैं | परन्तु जब हमें किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा JIO का नाम लेकर Free Recharge से सम्बंधित offers दिए जाते हैं तो हम लालच में आकर उसमे Share किये  जाने वाले लिंक पे क्लिक कर देते हैं एवं Camphishing का शिकार बन जाते हैं | 
👉Camphising से कैसे बचें:-

CamPhising से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय हैं | 

1. इस बात से निफिक्र हो जाएँ की Hacker आपके Android फ़ोन के Front Camera को Life Time तक hack नहीं करता हैं | आप जब तक उस Link को Open करके रखते हैं तब तक वह आपका तस्वीर ले सकता हैं | आप जैसे हीं उस Link को Close करते हैं तो Hacker का Access खत्म हो जाता हैं | 

2. सर्वप्रथम हमें कहीं से भी प्राप्त Link या Messages भले ही वो आपके किसी जिगरी दोस्त ने भी क्यों न share की हो उसपे बिना जाने-सुने Click न करें और नाही किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करें | 

 3. किसी भी लालच से भरे Messages को Report करें एवं उसे ब्लॉक कर दें

सावधान रहें, सुरक्षित रहें !




Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

Post a Comment

Previous Post Next Post