How to Block IMEI Number of Stolen/Lost Mobile
बदलते समय के साथ Mobile हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण
हिस्सा बन चूका हैं | अब समय ऐसा आ चूका है जहाँ हमे
लगता है की यदि Mobile न हो तो जीवन असम्भव है | Mobile हमारे लिए आखिर इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं? क्योंकि Mobile आज के समय में हमारा एक दोस्त जैसा हैं | Mobile में हमारे
सभी प्रकार के महत्वपूर्ण Data होते हैं | यूँ कह लें की Mobile हमारे सभी राज को जानता हैं | हम कहाँ जाते हैं, किस से बाते करते हैं, क्या पसंद करते हैं, हमारा Nature कैसा है, हम कहाँ रहते हैं इत्यादि और भी
महत्वपूर्ण जानकारी एवं हमसे जुरे दास्तावेज Mobile में होते हैं
|
अब ऐसे में यदि अचानक हमारा Phone कही खो जाता है या कोई चुरा लेता है तब हम बहुत परेशान हो जाते हैं | दिमाग में कई तरह के प्रश्न उठते हैं, समझ नही आता
है की क्या करें, कहाँ जाएँ | ऐसी परिस्थिति में परेसान होना स्वाभाविक है | चुकी यदि
हमारा Phone कही किसी गलत व्यक्ति के हाथ
में चला गया तो वह हमारे Data का दुरूपयोग कर सकता हैं एवं Phone का इस्तेमाल गलत कार्य करने के लिए भी कर सकता हैं जिससे हम मुश्किल में पर
सकते हैं |
तो चलिए इस Article हम सीखते हैं की चोरी/खोए हुए Mobile का IMEI Number कैसे Block करते हैं |
👉 इस Article में हमलोग सीखेंगे:-
1. CEIR क्या हैं एवं इसके क्या उपयोग
हैं ?
2. KYM क्या हैं एवं इसके क्या उपयोग
हैं ?
3. Block Stolen/Lost Mobile
4. Unblock Found Mobile
1. CEIR क्या हैं एवं इसके क्या उपयोग
हैं ?
CEIR का पूरा नाम Central
Equipment Identity Register होता हैं | CEIR एक Governmental Website है जिसको
भारत के IT Minister Shree Ravi Shankar Prasad जी के द्वारा 30 December 2019 को Launch किया गया था | भारत में दिन-प्रतिदिन बढ़ते Cyber Crimes
को देखते हुए इस Website को Launch को किया गया था | इस Website के माध्यम से हम अपने चोरी/खोये हुए Phone का IMEI Number Block करके उसके दुरूपयोग होने से बचा सकते हैं | यदि खोया या
चोरी हुआ Mobile आपको मिल जाता
है तो आप वापस उसे Unblock भी कर सकते हैं |
2. KYM क्या हैं एवं इसके क्या उपयोग
हैं ?
KYM का पूरा नाम Know Your
Mobile होता हैं | KYM(Know Your Mobile) CEIR Website की एक बहुत हीं खास Tool है जिसका उपयोग बहुत हीं
महत्वपूर्ण हैं | मान लीजिये की आप एक Second Hand
Phone खरदीना चाहते हैं परन्तु आप ये नही जानते है की उस Phone की Past History क्या है और आप अनजाने में Phone खरीद लेते हैं | ऐसा करने से आप परेशानी में पर
सकते हैं | चुकी बहुत से लोग चोरी/खोये हुए
Mobile को बेचते हैं और हम बिना कुछ
जाने सुने कम दाम के कारन Phone खरीद लेते हैं | हो सकता है आपने जो Phone ख़रीदा है उसके Owner उसे CEIR के Website से Block कर चुके हो | आप ऐसे Phones को Access करते है तो आप परेशानी में पर सकते हैं|
👉 अतः किसी भी नए-पुराने Phone को खरीदने से पहले हमे KYM के माध्यम से यह जाँच अवश्य कर लेना चाहिए की आप जो Phone खरदीना चाहते हैं कही उसका IMEI Number Black-listed, duplicate or already in use तो नहीं हैं |
👉 Check कैसे करें:-
(a) जिस भी Mobile का IMEI Status Check करना चाहते हैं उसका IMEI Number आपको पहले से पता होना चाहिए |
Note:- किसी भी Mobile का IMEI Number पता करने के लिए उस Mobile के Dial-Pad पे Type करें *#06#
=) यदि Mobile चोरी या खो गई हो तो IMEI Number पता करने के लिए आप Mobile के डब्बे पे या बिल पे check करें |
(b) IMEI Number पता करने के बाद निचे दिए गए Link पे Click करें |
Click here 👉 CEIR IMEI
Verification
(c) Link पर Click करते हीं आप CEIR की Website पे पहुँच जायेंगे | यहाँ आपको अपना Mobile
Number दर्ज करने को कहा जाएगा | आपके पास उपस्थित कोई भी Mobile का Number दर्ज करे एवं [Get
OTP] पे Click करें | यह Number User Authentication के उद्देश्य
से लिया जाता है |
(d) OTP सत्यापन करें | OTP सत्यापन के बाद आपको IMEI Number डालने को कहा जाएगा | Phone का IMEI Number डालने के बाद "Check" बटन पे क्लिक करें |
(e) Check Button पे Click करते हीं आपको आपके Phone का सभी Details show
करेगा | Status में यदि IMEI Valid
Show करे तो Phone खरीदना सुरक्षित हैं |
Note:- इसी प्रकार से किसी भी नए-पुराने Mobile को खरदीने या बेचने से पहले उसका IMEI Validity अवश्य Check करें |
3. Block Stolen/Lost Mobile:-
चोरी या खोए हुए Mobile को Block करने के लिए दिए गए Steps को Follow करें:-
(a) आपका Phone चोरी होने या खोने के बाद जब आपको लगता है की अब हमें अपने Phone को Block कर देना चाहिए तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी Police Station में एक FIR दर्ज करवाएं जिसकी एक कॉपी आप अपने पास रखें |
(b) FIR लिखवाने के बाद अपने किसी दुसरे Mobile या Computer से CEIR की Website पे जाएँ | Home page पे Block Stolen/Lost Mobile Option पे Click करें
(c) अब आपके सामने एक खली Form खुलता है जिसमे आप से तिन प्रकार के Information पुच्छे जायेंगे..
1. Device
Information,
2. Lost Information
3. Mobile Owner Personal Information
ये तीनो Information आपको सही-सही Fill कर देना है साथ में आपको Police Complaint File को Scan करके Upload करना है | उसके बाद आपको Finally SUBMIT Button पे Click करना हैं | Successfully Form Submit होने के बाद आपके Mobile Number एवम आपके Gmail पे एक Request ID प्राप्त होता हैं |
=) Form Successfully SUBMIT होने के बाद आपके द्वारा डाले गए Request की जांच की जाएगी एवं कुछ हीं देर आपके Phone के IMEI को Block कर दिया जाएगा |
Note:- आपके द्वारा डाले गए Request को Track करने के लिए Check request status पे क्लिक करें एवं अपना Request ID डाल कर Request Check करें |
4. Unblock Found Mobile:-
ऐसा भी हो सकता है की आपका जो Phone खोया या चोरी
हुआ था अब वह एक दो दिनों में आपको वापस मिल चूका है परन्तु इतने ही दिनों में
आपने उसके IMEI को Block कर दिया था तो अब आप उस Phone के IMEI को वापस Unblock भी सकते हैं |
ऐसा करने के लिए दिए गए Steps को Follow करें:-
(a) निचे दिए गए Link पे click करें
(b) अपना Request ID डाले और SUBMIT Button पे Click करें |
(c) अब Unblock
option पे click करें |
यदि यह Article आपके लिए उपयोगी साबित हो तो इसे Social Media पे शेयर करें
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सम्पर्क करें |
vssingh.tech@gmail.com
Great Blog with Good Information.
ReplyDeleteCyber Security Online Course
Cyber Security Course in Chennai
Cyber Security Course In Bangalore