How to Keep Your Mobile, Computer and Personal Data Secure in 2023 with Genuine Tips & Tricks.

How to secure Personal Data in 2023

How to keep secure your personal data in 2024

इस आधुनिक दुनिया में लगभग सभी लोग Internet का उपयोग करना जानते हैं परन्तु बहुत हीं कम लोग Internet का सुरक्षित उपयोग करना जानते हैं | वर्तमान समय के हिसाब से हम सभी लोगो को एक Smart Internet user बनना चाहिए | Smart Internet User कहने का अर्थ है की Internet, Internet की सेवाओं एवं नई विकसित Technologies का सुरक्षित उपयोग करना | चुकी हम सभी इस बात से अवगत हैं की जिस प्रकार Internet एवं Technology में विकास की दर दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है उसी प्रकार Cyber Frauds एवम Cyber Crimes की विकास दर दिन-प्रतिदिन बढती जा रही हैं | हमारे भारत देश की एक सबसे बड़ी सचाई यह है की हमारे यहाँ के अधिकतम लोगो को Internet का सुरक्षित इस्तेमाल करने नही आता है जिसके कारन हमारे यहाँ ही सबसे अधिक Cyber Frauds एवं Cyber Crimes की Cases बढती जा रही हैं |

=) अतः हम सभी को एक Smart Internet User बनना चाहिए ताकि हम खुद की एवं दुसरो की भी सुरक्षा का ध्यान रख सके

Smart Internet User कैसे बने?

Smart Internet User बनने के लिए हमे सबसे पहले यह सोचना चाहिए की Cyber Crimes एवं Cyber Frauds किन-किन माध्यमों से होता हैं एवं हो सकता हैं ? 

Cyber Crimes & Cyber Frauds निम्नलिखित माध्यमों से होता है एवं हो सकता हैं | 

1. Smartphone:- 

आज के समय में सिर्फ India में लगभग 70 Crores से भी ज्यादा Smartphone users हैं | प्रमाण  हेतु निचे दिए गए Data को ध्यान से देखिए, यह Data Google द्वारा प्राप्त किया गया हैं | 

Number of smartphone users in India 2021, Ethical Hacking, Cyber Securities, How to Hack, Hacker, HackerDada

Smartphone users की संख्या हर रोज काफी तेजी से बढ़ रही हैं क्योंकि Smartphones सभी Electronics Devices में Smart Device हैं और Comfortable to Carry हैं | हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं की हमारे Smartphones हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण हैं |  चुकी हमारे Phones में हमसे से जुड़े महत्वपूर्ण Data होते हैं जिसके Hack हो जाने या चोरी हो जाने  से हमे काफी हद तक नुकसान हो सकता हैं | यह नुकसान सामाजिक प्रतिष्ठा एवं पैसों से ज़ुरा हुआ हो सकता हैं | इन सभी बातो का ज्ञान होने के बावजूद भी हम अपने Smartphone की Privacy का विशेष ध्यान नही रखते हैं क्योंकि हम में से बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नही होती है | 

अतः मै कुछ बहुत हीं महत्वपूर्ण Tips & Tricks शेयर कर रहा हूँ जिस से आप अपने Smartphone को 100%  सुरक्षित रख सकते हैं |

~:Tips & Tricks to keep secure your Smartphone:~ 

1. अपने Gmail Account को सुरक्षित रखें  :- 

मैं इसको सबसे पहले लिख रहा हूँ क्योंकि यह बहुत हीं महत्वपूर्ण है हमारे Smartphone के लिए | आप सोच भी नही सकते की एक Gmail Account की मदद से आपके Phone को किस हद तक access किया जा सकता हैं | यदि आपका Gmail Account Hack हो जाता हैं जो की आपके Smartphone में Sign In है तो Hacker आपके निम्नलिखित Data को Access कर सकता हैं 👇

1. Phone में उपस्थित सभी Photos

2. सभी Contacts Details 

3. YouTube & Google Search History

4.  आपके Phone का Location

5. आप किस-किस जगह पे गए थे 

👉लगभग आपकी सभी Activities  को Access किया जा साकता है | 

😊 अतः अपने Smartphone में उपस्थित Data के सुरक्षा के लिए अपने Gmail Account को पूर्ण रूप से Secure रखे

👉Gmail Account को Secure रखने के लिए निम्नलिखित  बातो का ध्यान रखें-

a)  अपने Gmail Account का Password किसी भी व्यक्ति से Share न करें 

b) समय-समय पर अपने Gmail Account  का Password बदलते रहें 

c) अपना Mobile Number, अपना नाम, अपना जन्मदिन इत्यादि को अपना Password न बनाएं

d) 2-Step Verification को  Enable रखें 

e) "Use your Phone to sign in" setting को Enable रखें  

2. किसी अनजान और लालच भरी Links पर click न करें:- 

आय दिन WhatsApp और social media पे बहुत से लालच भरी Links देखने को मिलते हैं | कुछ Links नौकरी दिलाने से जूरी होती है तो कुछ Links तुरंत LOAN दिलाने से जूरी होती हैं और हम लालच में आ कर इस पे Click कर देते हैं | ऐसा करने से हमारे साथ धोखा हो सकत हैं | अतः किसी भी लालच से भरी या अनजान links पर भूल कर भी click न करे | 

3. अपने Phone/System को update रखें |

अपने Phone यानि अपने System को हमेशा Update रखें | चुकी जब हम नए Update को Download करते हैं तो नए security Patch भी Update हो जाते है |

HackerDada, Hack The Tech, How To Hack, IT Support, Hacker
👉 अपने Phone में उपस्थित जितने Apps हो उन्हें भी उनके नए अपडेट के साथ up to date करके रखें |                                     
                                    ~The End~        

Our Trending Articles- 




Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

5 Comments

Previous Post Next Post