What is 2-Step verification in Gmail? How To Enable 2-Step Verification in Gmail? HackerDada

वह Gmail जो हमारे Phone  में Sign in होता है उसकी सुरक्षा बहुत हीं महत्वपूर्ण होता है | चुकी जो Gmail हमारे Phone में  Sign in होता है वह हमारे Phone में उपस्थित Data का लगभग 60-70% Access रखता हैं | इसी लिए हमे अपने Gmail को पूरी तरह Secure रखना चाहिए | परन्तु अपने भारत में अधिकतर ऐसे लोग है जिनको न तो अपने Phone में Sign in Gmail का पता होता है और नाही उसका password पता होता हैं और कुछ लोग तो ऐसे भी है जो अपना Gmail और Password यु हीं लोगो को देने में संकोच नही करते हैं | ये सब गलत है, ऐसा करने से हमारे साथ धोखा हो सकता है अतः सावधान रहे|
अपने Gmail को पूर्ण रूप से Secure कैसे करे:-
Google के द्वारा Gmail Accounts को Hackers से सुरखित रखने लिए दो Methods तैयार किए गए है |
1. 2-Step Verification 
2. Use your Phone to Sign in
👉 2-Step Verification क्या है ?
जब हम अपने Gmail Account में Login करते है तो हम से सिर्फ Password पूछा जाता है जिसे हम 1-Step Verification कहते हैं | परन्तु जब हम 2-Step Verification Setting को Enable करते हैं तब हम से Password डालने बाद एक और Verification करवाया जाता है जिसे हम 2-Step Verification कहते हैं | 2-Step Verification एक second layer encryption होता है जिसे तोड़ पाना Hackers के लिए न के बराबर है  |  यदि आपके Gmail में  2-Step Verification enable है तो  यदि आपका Password किसी को पता चल भी जाता है तो वह आपके Gmail Account को  Access नही कर सकता है | 2-Step Verification Settings को Enable करते समय आप से आपका Phone Number माँगा जाता है जिस पे एक OTP जाता है, OTP Verify  करने के बाद आप 2-Step Verification Setting को Enable कर सकते हैं | अब, आप जब भी अपने Gmail में Login करेंगे तब आप से Password डालने के बाद OTP Verify करने को कहा जाएगा तब हीं आप Login कर सकते हैं |
👉Gmail में 2-Step Verification Enable कैसे करें ?
👉 Gmail में 2-Step Verification Enable करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें |
 For Computer Users:-
(A) कोई भी Browser को open करें 
(B) Address Bar में "Gmail.com" को सर्च करें |
(C) अपना Gmail ID और Password डाल  कर Login  करें | 
(D) Profile Icon पे Click करें |  
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(E) उसके बाद  "Manage Your Google Account" पर Click करें | 
(F) खुले हुए पेज से  "Security" Tab पर Click करें |
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(G) Security Tab पे Click करने के बाद थोड़ा Scroll down करें, आपको "Signing in to google" का Window का दिखेगा 
HackerDada, IT Support, Hacker, Hack The Tech, Ethical hacking, cyber Security
Signing in to Google
(H) पहले [2-Step Verification] पे Click करें | 
HackerDada, IT Support, Hacker, Hack The Tech, Ethical hacking, cyber SecurityHackerDada, IT Support, Hacker, Hack The Tech, Ethical hacking, cyber Security
(I) इस Window में लिखे गए सारी बातो को जरुर पढ़े उसके बाद [Get Started] पे Click करें | अब आप से आपके Gmail Account का Password पूछा जाएगा | Password Enter करके Login करे | 
(J) Login  करने के बाद अब आप से आपका Phone no. माँगा जाएगा | अपना Country Select करे और अपना Phone no. Enter करे | उसके बाद अपने Phone no. पे आप किस माध्यम से OTP प्राप्त करना चाहते है वह Select करें और Next Button पे Click करे |  
HackerDada, IT Support, Hacker, Hack The Tech, Ethical hacking, cyber Security
(K) Next पे Click करने के बाद आपके दिए हुए नंबर पर एक OTP जाएगा | OTP डालने के बाद Next Button पे Click करें |   अब खुले हुए window से "Turn On" पे Click करें.  👇
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
                                                      Done!😊
👉 अब आपका Gmail Half Secure हैं क्यों कि अभी एक Method बाकी हैं | 👆यह तरीका Computer Users के लिए था, अब मैं Mobile users के लिए बताऊंगा
            How to enable 2-Step Verification in Gmail on Smartphone 
Smartphone पे Gmail में  2-Step Verification Enable करने के लिए दिए Steps को follow करें |
For Smartphone Users
(A) अपने Phone में Gmail को Open करें |
(B) Profile Icon पर Click करें
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support

(C) "Google Account" पर Click करें | 
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support

(D) अब आपके सामने Home Page खुला होगा जैसा की निचे तस्वीर में दिखाई गई है 👇
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(E) अब आपको Security Tab को Open करना है | प्रदर्शित Page से  "2-Step Verification" Options पे Click करें |
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(F)  अब खुले हुए Page से "Get Started" 
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(G) अब आप से आपके Gmail Account का Password पूछा जायेगा | Password Enter करने के बाद "Next" Button पे Click करें | 👇
HackerDada, Hack  The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(H) अब आपको अपना Phone Number डालना है जो हमेशा आपके पास रहता हो, चुकी आप जब भी अपने Gmail में Login  करना चाहेंगे तब उसी Number पे OTP जाएगा | अब निचे  2 Options दिखेंगे, इसका अर्थ  है की आप OTP किस प्रकार पाना चाहते हैं, Message के द्वारा या Calling के द्वारा | अपने सुविधा के अनुसार किसी एक Option को सेलेक्ट करें उसके बाद "Send" Button पर Click करें |  
HackerDada, Hack The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(I) दिए गए Number पे एक OTP प्राप्त होगा | OTP Verify करने के बाद "Next" Button पे Click करें | अब खुले हुए Page से "TURN ON"  पर Click करें | 
HackerDada, Hack The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
👉😊अब आपका 2-Step Verification On हो चूका हैं | 
👉👉👉 अब आप Smartphone और Computer दोनों का इस्तेमाल करते हुए अपने Gmail में "2-Step Verification" सेटिंग का उपयोग अपने Gmail Account को  Secure करने के लिए कर सकते हैं | 
2. "Use your Phone to sign in" Method क्या है?
Gmail Account को पूर्ण रूप से Secure रखने के लिए ये भी Method बहुत महत्वपूर्ण है| यदि किसी Gmail Account पे दोनों Method Applied हैं तो वह Gmail बिलकुल सुरक्षित है | इस Method को जब आप Enable कर लेते हैं तो आप जब भी अपने Gmail Account में Login करना चाहेंगे या कोई अन्य व्यक्ति आपके Gmail Account को Access करना चाहेगा तो उस वक़्त आपके Phone पे एक "Yes" और "No" का Request आता है | इस Request में Gmail Account को Access करने वाले व्यक्ति का Location एवं उसका Device name दीखता हैं| यदि आप् Access देना चाहते हैं तो तो Yes पर Click करें अन्यथा No पर Click करें | कुल मिला के हम ये कह सकते है की यदि किसी व्यक्ति को हमारे Gmail Account का Password पता चल भी जाता है लेकिन उसके बावजूद भी वह Gmail Account को हमारे बिना Permission के Access नही कर सकता हैं | 
समझे ?😍
Note:-  इस Method का इस्तेमाल सिर्फ उसी Gmail Account पे हो सकता है जो पहले से Smartpone  में Sign In हो |  
👉"Use your Phone to sign in" Method को अपने Gmail पे कैसे Enable करे?
(A) 2-Step Veification के लिए आप ने जो Steps follow किये थे वही Step इसके लिए भी Follow करें, बस इस बार सिर्फ "Use your Phone to sign in"  Option पे Click करें | 
HackerDada, Hack The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(B) खुले हुए Page से "Set It Up" Option पर Click करें | 
HackerDada, Hack The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(C) अपना Password Enter करें और "Next" पर Click करें | अब आप देख सकते है की आपका Gmail वर्तमान में किस-किस Devices में sign in है | Next पर Click करें | 
HackerDada, Hack The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
(D)  अब आप से आपके Phone  का Screen Lock verify करने को कहा जाएगा |  Screen Lock Verify करें|
(E) Screen Lock Verify करने के बाद अब एक नया Page Open होगा, यहाँ से "TURN ON" पर Click करें| 
HackerDada, Hack The Tech, how to hack, Hacker, IT Support
👉 आपके Gmail Account पे सफलता पूर्वक "Use your Phone to sign in" Method Apply हो चूका हैं| 
👉Computer पे इसे करने  के लिए बिलकुल Same Steps को follow करें | 
आपने सिखा:- 
1. Gmail Account को 100%  Secure रखने के लिए Google के द्वारा विकसित 2-Methods का उपयोग करना 
2. 2-Step Verification Method क्या है एवं इसका उपयोग Mobile और Computer के माध्यम से कैसे करे ?
3. "Use your Phone to sign in" Method क्या है एवं इसका उपयोग Mobile और Computer के माध्यम से कैसे करे ?

👉 आप तक ये महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाने का हमारा ये प्रयाश कैसा रहा, कृप्या Comment कर के बताएं | 
                                                                             
👉यदि आप किसी भी प्रकार का Feedback देना चाहते हैं तो इस 👇Gmail ID पर दे सकते हैं| 
                                      vssingh.tech@gmail.com

                                        😊!!धन्यवाद!!😊



































Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

Post a Comment

Previous Post Next Post