WhatsApp एक बहुप्रचलित एवं लोकप्रिय Instant Messaging service है | यह एक Highly secured, Multimedia Information Sharing Application software है | पुरे विश्व में वर्तमान में WhatsApp के लगभग 2-3 Billion Active users हैं जो की एक बहुत बड़ी संख्या हैं| WhatsApp Users की इतनी बड़ी संख्या WhatsApp के Security के कारण ही हैं | Users WhatsApp के Privacy & Policy पे बहुत भरोशा करती है और इस भरोशे को बरक़रार रखने के लिए WhatsApp भी अपने Users के Data को Highly secured करके रखता हैं |
👉WhatsApp Chat और WhatsApp Account को Hack करना लगभग न के बराबर हैं | अतः WhatsApp Users हमेशा इस बात से निश्चिंत रहे की आपका WhatsApp Chat या आपका WhatsApp Account हमेशा सुरक्षित रहता है बसरते आप अपनी कुछ Basic Security का ध्यान रखते हैं तो...
👉WhatsApp खुद भी आपके द्वारा भेजे गए Information को नही देख पता है | चुकी WhatsApp End to End Encryption का उपयोग करता हैं | End to End Encryption कहने का अर्थ है की एक WhatsApp user (Sender) द्वारा भेजा गया Information सिर्फ दुसरे WhatsApp user (Receiver) द्वारा ह़ी देखा जा सकता हैं|
👉End to End Encryption को मै एक तस्वीर के माध्यम से समझाने की कोशिश करता हूँ|
मै उम्मीद करता हूँ की आप तस्वीर के माध्यम से End to End Encryption को समझ गए होंगे | अतः आप बिलकुल निश्चिन्त रहे, कोई भी Hacker आपके WhatsApp Chat और WhatsApp Account को नही Hack कर सकता हैं |
Nice sir
ReplyDelete