What is Artificial Intelligence (AI) in Hindi? Types of Artificial Intelligence?

 HackerDada Blog पे आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं ! 

Artificial Intelligence क्या है ? 

Hacker, Hackers Image, HackerDada, Ethical Hacking, Cyber Security

Artificial Intelligence का हिंदी अर्थ "कृत्रिम बुधि" होता है | John McCarthy(4 सितम्बर, 1924-24 अक्टूबर, 2011) एक American Computer Scientist थे जिन्होंने सबसे पहले Artificial Intelligence Term को Use किया था | John McCarthy को Artificial Intelligence का जनक भी कहा जाता है|  |Artificial Intelligence का अर्थ है की Computer Science के Power को Use करके Machines को इतना Capable बनाना ताकि वह Human Being द्वारा किया जाने वाला लगभग सभी कार्य को  कर सके जैसे Decision Making, Object detection, Solving Complex Problems इत्यादि| Artificial Intelligence को Computer Science का उन्नत रूप माना जाता है|
~Stages Of AI~
1. Artificial Narrow Intelligence(ANI):- 
Artificial Narrow Intelligence को Weak AI के नाम से भी जाना जाता है | ANI Artificial Intelligence का यह वह Stage है जहाँ Machines, Human Being से बहुत कम  Intelligent होते हैं | इस Stage में Machines को कुछ Specific कार्य के लिया तैयार किया जाता है | इस प्रकार के Machines सिर्फ वही कार्य कर सकते हैं जिसके के लिए उसे तैयार किय  गया है | 
Examples:- Siri, Alexa, Sophia, Self Driving Car, Google Assistant इत्यादि ANI के उद्हारण हैं | 

~Image of Sophia Robot~
Hacker, HackerDada, Sophia Image, Ethical Hacking
 
2. Artificial General Intelligence(AGI):- 
AGI को Strong AI के Name से भी जाना जाता हैं | Artificial Intelligence का यह वो Stage हैं  जहाँ Machines की Intelligence, Human Intelligence की बराबरी करता हैं, जैसे सोचने की शक्ति, किसी विषय पे निर्णय लेने की शक्ति इत्यादि| 
=> Note:- अभी ऐसी कोई Machines Exist नही करता जो AGI को use करता हो...

3. Artificial Super Intelligence(ASI):- 
Artificial Intelligence का यह वह Stage हैं जहाँ पे Computer Machines की Power, Human Capability को भी Super-pas कर जाएगी | ऐसी Machines के पास Self-Awareness  की Power होगी, अर्थात जिस प्रकार से हम मनुष्य के पास अपना Consciousness होता है उसी प्रकार से इस प्रकार के Machines के पास भी अपना Consciousness होगा | इस बात से आप ये अंदाजा लगा सकते है की इस प्रकार का AI कितना Powerful होगा और दुनिया के विकास में इसका क्या भूमिका रहेगा | 
       
AI कितने प्रकार के होते हैं ? (Types Of AI)
=> Purely Reactive Machine AI:-
यह एक ऐसा Machine होता है जो वर्तमान Data पर कार्य करता है | उदहारण के लिए मान लीजिये की मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ जो सिर्फ वर्तमान में पूछे जा रहे प्रश्नों का ही जवाब दे सकता है | मुझे ना तो अतीत के बारे में कुछ याद है और नाही मुझे कुछ भविष्य के बारे में ज्ञान हैं | Purely Reactive AI बिलकुल ऐसा ही होता हैं | इस तरह के Machine का एक बेहतर उदहारण Deep Blue(Chess Program) है | Chess खेल का Grand master "Garry casparov" को इस Deep Blue  ने अपनी बेहतर चाल चल कर हरा दिया था | Deep Blue को IBM के द्वारा विकसित किया गया था | इसे हम प्रतिक्रियात्मक AI भी कह सकते हैं | चुकी ये किसी क्रिया के होने पे ही प्रतिक्रिया देता हैं अतः इसे हम प्रतिक्रियात्मक AI भी कह सकते हैं| 
 => Limited Memory AI:- 
क्या आप ने कभी सोचा है की Self-Driving Car कैसे कार्य करती हैं | Self-Driving Car में Limited Memory AI का उपयोग किया जाता है | इस प्रकार का AI बीते हुए अनुभवों को Record करके रखता है एवं उनके अधार पे Future में Decision लेता हैं | Traffic Rules, Engine Gear Rules, इत्यादि बहुत से अनुभवों को यह Record रखता हैं एवं उसके अधार पे Decision लेता हैं | जरुरत पड़ने पे यह स्वतः ही पुराने Data को Delete करता है एवं नए Experiences को Store करता हैं | 
=> Theory Of Mind AI:- 
वर्तमान में यह AI एक कल्पना है या एक Concept है जो की अभी पूर्ण रूप से विकसित नही हुई है | इस AI के Concept के अनुसार जिस प्रकार मनुष्य किसी भी विषय पे निर्णय लेने के लिए अपने Emotional Intelligence अपने Thoughts को use करता है उसी प्रकार से यह AI भी कर सकता है |हालाँकि इस प्रकार का अभी तक कोई Machine Develop नही की गई है |   
=> Self-Awareness AI:-  
इस प्रकार के AI को हम Artificial Super Intelligence भी कहते हैं जिसके बारे में हम पहले ही चर्चा कर चुके है | जिस प्रकार से हम इन्सान हर प्रकार के Emotions जैसे दुःख-सुख, हँसना-रोना, ख़ुशी-गम, इर्ष्या इत्यादि को महसूस करते है उसी प्रकार से Self-Aware AI भी कर सकते है | इस प्रकार के AI के पास अपना Consciousness होगा जिसके अधार पे वह Human से भी बेहतर Decision ले सकेगा परन्तु वर्तमान में अभी ऐसी कोई Machine  तैयार नही हुई है जो Self-Awareness AI को use करती हो |
            
   (●'◡'●) More information will update soon...








Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

1 Comments

  1. After a long time, I read a very beautiful and very important article that I enjoyed reading. I have found that this article has many important points, I sincerely thank the admin of this website for sharing it. Best website hacking services service provider.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post