How to create a Super Strong Password and Beat Hackers in 2024?

💖HackerDada Blog पे आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं |💖

System password image

हम में से लगभग हर कोई बखूबी इस बात से अवगत है की Passwords हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं | वर्तमान में लगभग हम में से हर किसी के पास एक या इस से अधिक Passwords हैं | Gmail, Facebook, Instagram, Net Banking एवं अन्य कई प्रकार के Online Services के Passwords हमारे पास होते हैं | अक्सर Passwords की अहमियत हम इस बात से तय करते हैं की हम Passwords का इस्तेमाल किस कार्य के लिए कर रहे हैं | उदहारण के लिए जब हम Net Banking के Passwords के बारे में सोचते हैं  तो हम अधिक सतर्कता बरतते हैं परन्तु जब हम Facebook, Gmail, Twitter, Instagram एवं अन्य Online Services के Passwords के बारे में सोचते हैं तो हम इसकी सुरक्षा के विषय में अधिक ध्यान ना देते हुए कुच्छ भी Passwords बना लेते हैं, जैसे की अपना Name, अपना Mobile No. अपने किसी Near & Dear का नाम, Aadhar No. इत्यादि | यह हमारे लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है | आप जिस भी Online Social Services से जुड़े होते हैं, वहां आपका Personal जानकारी अवश्य लिया जाता हैं और क्या आप हरगिज ये चाहेंगे की आपकी छोटी सी लापरवाही के कारन आपकी Personal Infromation किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए | 
सर्व प्रथम आप इस बात से अवगत हो जाए की Passwords चाहे जैसा भी हो वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है| ऐसा मै इस लिए कह रहा हूँ, ताकि आपकी आदत हमेशा एक मजबूत Passwords बनाने के बारे में बन जाए | यदि आप ऐसा आदत बनाते है तो मेरा यकीन मानिए आप Internet की दुनिया में बाकियों से जयादा सुरक्षित रहेंगे |

👉मजबूत Password का क्या अर्थ है? 

मजबूत Password का अर्थ है की हमारा कोई भी Password हो, उसका Sequence ऐसा होना चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसके बारे में हरगिज अंदाजा न लगा सके | जब हम एक साधारण Passwords बनाते हैं तो इस बात का अधिक संभावना होता है की कोई Hacker या अन्य व्यक्ति उसके बारे में अंदाजा लगा सकता हैं , अत: Password का Sequence Unique होना चाहिए | एक Strong Password का अर्थ है की जिसमे कम से कम 16 Characters हों, Small & Capital Alphabtes हो, Numbers हों एवं कुछ Special Characters (%$&#!@) हों.
Eg:- ABCabc#@123, rAjU%!2323, 23&@akAsH etc.
Note: - Please Don't Copy these passwords. It is just an example of strong passwords.

👉कैसे Check करें की हमारा Password Strong है या नही ?

Internet पे बहुत सारे ऐसे Websites हैं जो ये Check करते हैं की हमारा Password कितना Strong हैं |
हम ये भी जान सकते हैं की हमारे कमजोर Passwords को कोई Hacker कितनी देर में Hack कर सकता है | 

List of Passwords Checker Sites:-

HackerDada, Password Checker, Hacker, Ethical Hacking, Hacking Image, Hacker Images
HackerDada, Password Checker, Hacker, Ethical Hacking, Hacking Image, Hacker Images

👉How to Manage Our Passwords:- 
हमलोग Strong Password इस लिए नही रखना चाहते हैं क्योंकि हम उसे याद नही रख पाते है | 😇  कुछ लोग Password को न भूल जाए इस लिए उसे कही लिख लिया करते हैं जो की एक अछि आदत नही है क्योंकि यह सुरक्षित नही है | कहने का अर्थ है की हम अपने Passwords को नही Manage कर पाते हैं | Internet पे बहुत से ऐसे सुरक्षित एवं Free Password Manager Softwares हैं जो हमें अपने Passwords को सुरक्षित रूप से Manage करने में मदद करती हैं | 

 👉List of Password Managers 

1. Google Passwords:- 
बेशक यह एक सबसे सुरक्षित एवं आसान Password Manager है | आप अपने सभी Passwords को यहाँ स्टोर कर सकते हैं | समय-समय पर Password Checkup भी कर सकते हैं | आपके द्वारा Store किये गए Passwords को स्वय Google भी नही देख सकता हैं | 
HackerDada, Password Checker, Hacker, Ethical Hacking, Hacking Image, Hacker Images
👉How to use Google Password Manager:-
Google Password Manager का उपयोग करना बिकुल आसान हैं | इसका उपयोग करने के लिए आपको कोई Softwares Download करने की आवश्यकता नही है | Simply Google पर जाएँ और Search करें "Google Password Manager". अपना Gmail account और Password का  उपयोग करके इसमें Login करे एवं इसका उपयोग करें | 
HackerDada, Password Checker, Hacker, Ethical Hacking, Hacking Image, Hacker Images








Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

Post a Comment

Previous Post Next Post