Instant Loan App Scams in India || Chinese Loan App Scams in India || Personal Data Frauds by Laon App
byVikash Kumar -
0
Instant Loan App Scams क्या है ?
Instant Loan App Scams यानि कम समय में बिना किसी तमाम झंझट के Loan प्राप्त करना | Instant Loan या Quick Loan यह शब्द कितना प्यारा लगता है परन्तु जब आप Instant Loan के पिच्छे का कला सच को जानेंगे तो आपको इस नाम से नफरत नहीं डर लगने लगेगा | जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं | हाल ही में Delhi और Mumbai Police ने 22 लोगो को गिरफ्तार किया है जो Instant Loan के नाम पे लाखो लोगो को काफी समय से लुट रहे थे एवं उन्हें Blackmail भी कर रहे थे | चौंक गए न आप ?
इस Article के अंत तक आप ये जान चुके होंगे की:-
1. Instant Loan App Scams क्या है ?
2. Instant Loan App Scams के पीछे कौन लोग हैं ?
3. Instant Loan App या Quick Loan App कैसे कार्य करती हैं ?
4. Instant Loan App Scams के Victim कौन लोग है और कौन लोग हो सकते हैं ?
5. Instant Loan App Scams से कैसे बचें ?
Instant Loan App Scams क्या है ?
"Instant Loan" यह नाम Lockdown के समय अधिक प्रचलन में आया | चुकी जैसा की हम सभी जानते हैं की Lockdown के समय बहुत सारे लोगो की नौकरी चली गई थी और बेरोजगारी अपने चरम सीमा पे थी और ये आज भी है | ऐसे में लोगो का आय का श्रोत बंद हो गया था और लोग अपने परिवार का पालन पोषण बहुत ही मुश्किल से कर पा रहे थे | ऐसे में लोगो को पैसे की बहुत अधिक जरुरत पर रही थी | इस मौका का फ़ायदा उठाने के लिए कुछ Chinees Hackers ने एक Plan बनाया | इस Plan के अंतर्गत Chinees Hackers Indian Hackers से Contact करते हैं एवं भारत देश के मासूम लोगो को लुटने के लिए एक मजबूत साजिश रचते हैं | इन लोगो ने Instant Loan और अन्य कई नामो से कुछ Apps Develop किए और इन Apps को Play Store एवं अन्य कई App Store पर Publish कर दिए | SEO एवं Ads की मदद से इन Apps को उन लोगो तक पहुचाया गया जिन्हें Suddenly 2000/- , 5000/- या 10000/- रुपया की जरुरत हैं जैसे College में पढाई कर रहे विद्यार्थी या EMI भरने वाले मध्यम वर्गीय लोग |
इस तरह के Apps में लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली खास बात ये है की इन Apps की मदद से Loan लेने के लिए आपको अधिक Paper Work करने की जरुरत नहीं परती है एवं आम तौर पे Bank या कही से Loan लेने के लिए आपके Civil Score को Check किया जाता है जो की Loan Process का बहुत ही बड़ा एवं महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं | ये Apps बगैर Civil Score चेक किए आपको Loan देने का वादा करती हैं जो लोगो के इसके प्रति आकर्षण का मुख्य कारन हैं |
जिन लोगो को पैसे की जरुरत थी उन लोगो ने इस तरह के Apps को बिना जाने सुने अपने Device पर Install किया एवं Install करने के बाद अपने Device में उपस्थित सभी प्रकार के Data पे उन्हें Full Permission दे दिया, अब ऐसे लोग पूरी तरह से Hacker के Control में आ गए | App में Registration के दौरान बस आपको अपना Aadhar Card, Pan Card, Bank Passbook एवं अपना Signature का Photo और अपना Live Video Upload करना होता है | अब आप आसानी से अपने खता में 2000/- , 5000/- या 10000/- तक Loan ले सकते हैं |
आप इस Loan को कब तक Repay करेंगे ये आप उस App में तय कर सकते है | जब आप Repay Amount देखेंगे तो आपके होश उर जायेंगे क्यूंकि इस तरह के App में Loan का ब्याज बाकि और तरीको से लिए गए Loan के ब्याज की तुलना में बहुत अधिक होता है | उदहारण के लिए, मान लीजिये की आप 2000/- रूपए का Loan लेना चाहते है तो आपके खाते में मात्र 1860/- रूपए ही आएंगे क्यूंकि वे GST एवं Loan Processing Charge आपके Loan Amount से ही काटते हैं | यदि आपने 1 Month बाद पैसे चुकता करना चुना है तो आपको कुल मिला के 2160/- या 2180/- रूपए चुकता करने होंगे | यदि आप अपने निर्धारित समय से चुक गए तो आपको Late Fee Charge देना होगा |
यदि आप फिर भी किसी कारन पैसे Return नहीं कर पाए तो अब इन Hackers का असली चेहरा आपके सामने आता हैं | ये Hackers आपको Fraud Calls करेंगे एवं पैसे वापस करने के लिए आपको आपके Data के आधार पर आपको Blackmail करेंगे|
इस बात से सम्बंधित आपको मै एक सची घटना सुनाना चाहता हूँ | कुछ दिन पहले इस घटने का शिकार Delhi की एक लड़की हो गई | लड़की द्वारा लिया गया Loan चुकता कर दिए जाने के बाद भी उस लड़की के साथ Blackmail होने लगा चुकी उस लड़की का सभी Personal Information उसके Phone से Hackers द्वारा अपने Server पे लिया गया था | लड़की को Video Call बात करने को कहा जाता था और बात नहीं करने पर उसके Private Photos एवम Chats को Social Media एवम उसके परिवार वलों के WhatsApp पे भेज देगे ऐस धमकि भरा Calls और SMS आने लगे | लड़की को लगा कि अब उसके पास अपने मान-समान को बचाने का बस एक ही तरिका है और उसने Suicide कर लिया |
एक News report के द्वारा Share किया गया Screen Shot
लड़की को धमकि भरे किए गए Messages का Screen Shot
धमकि भरे Messages
इस तरह की घटना किसी के साथ भी घट सकती है यदि हम Internet की दुनिया में शतर्कता से रहना नहीं सीखे तो |
Instant Loan App Scams से कैसे बचें ?
यदि आप इस तरह के Fraud के शिकार हो चुके हैं तो आप बिलकुल भी नहीं घबराएँ | मै आपके साथ हूँ | भारत देश का कानून आपके साथ है |
Instant Loan App Scams से बचने के लिए निम्न तरीके है |
1. यदि आपका Loan Amount Due है तो उसे पहले क्लियर कर दें |
2. यदि संभव हो तो App से अपना Account Delete कर दें |
3. App को दिए गए सभी Permission से को Remove कर दें |
4. App को अपने Phone से Uninstall कर दें |
5. ये सारे काम करने के बावजूद भी यदि आपको उसी Loan को लेकर Fraud calls या Messages आ रहे हैं जिसमे आपके Privacy से सम्बंधित धमकि हो तो आप बिना अधिक देरी किए अपने निजी थाना में संपर्क करें एवं धीरज रखें |
आप हमेशा एक बात अपने जेहन में याद रखे की आपके साथ भारत सरकार हैं बसरते आप ने सही समय पे अपने परिवार या थाना में Report किया तो |