How to keep secure your data in Hindi ? 2023 में अपने Data को सुरक्षित कैसे रखें ?

How to keep secure your data in 2023?

2023 में अपने Data को सुरक्षित कैसे रखें ?

How to keep secure your data image

HackerDada Blog पे उपस्थित होने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं स्वागत करता हूँ | 

🥰💖

मैं आप से वादा करता हूँ की आप इस Blog से कुच्छ बेहतर और लाभदायक जानकारी लेकर जायेंगे अतः इस Blog को अंत तक अवश्य पढ़ें एवं इसे अन्य लोगो को भी Share करें|

तो चलिए शुरू करते हैं !

2023 में अपने Data को सुरक्षित कैसे रखें से जुड़े नियमों के बारे में जानने से पहले हमें Data के अर्थ को बहुत अच्छे से समझना चाहिए तब जा कर हम Data को सुरक्षित रखने में सक्षम हो पाएंगे- 

👉किसी भी व्यक्ति से जुड़े हुए किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे व्यक्तिगत जानकारी, पारिवारिक जानकारी, व्यवसाईक जानकारी, Social Media पे उपस्थित जानकारी इत्यादि अन्य प्नकार की जानकारियां उस व्यक्ति के लिए Data होता हैं | पहले के समय में किसी भी व्यक्ति का Data या दुसरे शब्द में हम जानकारी या Information कह सकते हैं, Offline उपलब्ध होते थे परन्तु आज के समय में लगभग सभी लोगो का सभी प्रकार का Data/Information Online उपलब्ध होते हैं जिससे Data Privacy का खतरा पहले की तुलना में आज अधिक बढ़ गया हैं | चुकी हम जानते हैं  की किसी भी व्यक्ति के लिए उसका Data कितना महत्वपूर्ण होता अतः हमें चाहिए की हमारा Data पूर्ण रुप से सुरक्षित रहे | 

2023 में अपने सभी प्रकार के Data को सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित बार्तो का ध्यान रखें-

1. अपने Gmail Account का Password किसी भी व्यक्ति के साथ Share न करें | 

2. अपने सभी Social Media Accounts के Passwords को Strong एवं Updated रखें | 

3. किसी भी प्रकार के Unknown Links पर क्लिक न करें | 

4. Pirated Movies, Songs, Docs या Pirated Software कभी Download या Install न करें | 

5. APK फाइल इंस्टॉल या डाउनलोड करने से बचें |

6. किसी भी अनजान ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन पेमेंट ना करें |

7. अपने किसी भी Social Media Accounts पर अपनी व्यक्तिगत या व्यवसाईक जानकारी साझा न करें |

8. हमेशा Secure Websites का उपयोग करें |

9. अपने Computer एवं SmartPhone में एक Trusted Antivirus Software अवश्य रखें एवं उन्हें Upgrade करते रहें |

10. अपने Computer एवं SmartPhone के Screen Lock Password को समय-समय पर Update करते रहें

11. अपने Computer एवं Mobile Device को उसके Update के साथ हमेशा Updated रखें |

 अपने Gmail Account का Password किसी भी व्यक्ति के साथ Share न करें | 

वह Gmail जो हमारे Phone  में Sign in होता है उसकी सुरक्षा बहुत हीं महत्वपूर्ण होता है | चुकी जो Gmail हमारे Phone में  Sign in होता है वह हमारे Phone में उपस्थित Data का लगभग 60-70% Access रखता हैं | इसी लिए हमे अपने Gmail को पूरी तरह Secure रखना चाहिए | परन्तु अपने भारत में अधिकतर ऐसे लोग है जिनको न तो अपने Phone में Sign in Gmail का पता होता है और नाही उसका password पता होता हैं और कुछ लोग तो ऐसे भी है जो अपना Gmail और Password यु हीं लोगो को देने में संकोच नही करते हैं, ये सब गलत है, ऐसा करने से हमारे साथ धोखा हो सकता है अतः सावधान रहे|

अपने सभी Social Media Accounts के Passwords को Strong एवं Updated रखें

आजकल लगभग सभी लोग अपना अधिकतर समय Social Media Accounts पर देते हैं जिसकी वजह से उनका अधिकतर इंफॉर्मेशन या जानकारी Social Media पर उपलब्ध होता है ऐसे में हमें अपने सभी Social Media Accounts को पासवर्ड के द्वारा पूर्ण रूप से सुरक्षित रखना चाहिए | अपने सभी  Social Media Accounts का पासवर्ड कभी भी छोटा या कमजोर नहीं रखना चाहिए। 

👉एक Strong Password का अर्थ है की जिसमे कम से कम 16 Characters हों, Small & Capital Alphabets हो, Numbers हों एवं कुछ Special Characters(%$&#!@) हों

Eg:- ABCabc#@123, rAjU%!2323, 23&@akAsH etc

किसी भी प्रकार के Unknown Links पर क्लिक न करें | 

👉 क्या आप जानते हैं किसी भी व्यक्ति को Hack करने का सबसे आसान तरीका हैं की उससे किसी गलत इरादे से भेजे गए Link पर Click करवाना | 

आय दिन WhatsApp और Social Media पे बहुत से लालच भरी Links देखने को मिलते हैं | कुछ Links नौकरी दिलाने से जूरी होती है तो कुछ Links तुरंत LOAN दिलाने से जूरी होती हैं और हम लालच में आ कर इस पे Click कर देते हैं | ऐसा करने से हमारे साथ धोखा हो सकता हैं | अतः किसी भी लालच से भरी या अनजान links पर भूल कर भी click न करे | 

Pirated Movies, Songs, Docs या Pirated Software कभी Download या Install न करें | 

अपने Computer या Smartphone पर भूल कर भी किसी भी Website से Pirated Movies, Songs, Docs या Pirated Software Download या Install नहीं करना चाहिए, यदि आप ऐसा करते हैं तो Pirated Movies, Songs, Docs या Pirated Software के साथ कई बार Harmful Viruses भी Install हो जाते हैं जो आपके Computer और SmartPhone फोन पर उपलब्ध Data या आपके Information को चुराते हैं और आप खतरे में पड़ सकते हैं अतः कभी भी Pirated Software अपने System पर Install नहीं करें।

APK File Install या Download करने से बचें |

किसी भी प्रकार के APK Files को अपने SmartPhone में Install करने से हमेशा बचना चाहिए। APK Files आपके Android System के लिए खतरनाक हो सकते हैं | चुकी APK Files, Google Privacy Policy को Follow नहीं करते हैं इसीलिए उन्हें Google Playstore पर नहीं रखा जाता है | आमतौर पर APK Files को किसी ब्राउज़र के द्वारा SmartPhone में Install किया जा सकता है लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि APK Files  एक Secure File नहीं माना जाता है | वैसे कुछ ऐसे APK Files है जो डाटा को सुरक्षित रखने की गारंटी देते  है जैसे Vidmate इत्यादि APK Files. 

किसी भी अनजान ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन पेमेंट ना करें |

कई बार जब हम Social Media Platforms पर कुछ स्क्रोल कर रहे होते हैं तो कई बार हमें कुछ ऐसे Ads Display होते हैं जिसमें काफी Attractive Product के Ads लगे होते हैं जो काफी कम दाम में Product सेल करने के Ads दिखाए जाते हैं और हम उस Ads पर क्लिक करके उस Product को Buy करने चले जाते हैं और  Online Payment करते हैं, ऐसा हमें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि आप ऐसे किसी अनजान वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपके साथ बहुत बड़ा धोखाधड़ी हो सकता है अतः हमें इससे बचना चाहिए।

अपने किसी भी Social Media Accounts पर अपनी व्यक्तिगत या व्यवसाईक जानकारी साझा न करें-

आजकल लोगों के लिए इंसान से बढ़कर दोस्त Social Media Platforms हो चुके हैं | लोग अपने हर तरह के फिलिंग्स को, हर तरह के विचार को एवं हर तरह के बातों को Social Media  पर बहुत ही खुले अंदाज में शेयर करते हैं | परंतु यह हमारे लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है, आप यदि Social Media  Accounts पर अपने व्यक्तिगत जानकारी को साझा करते हैं तो Hackers इन्हें आप के Social Media  Accounts को  Hack करके या फिर आपके Friends बनके आपके पर्सनल जानकारी को चुरा सकते हैं और उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं | अतः अपने किसी भी Social Media  Account पर अपनी निजी जानकारी, व्यवसायिक जानकारी, पारिवारिक जानकारी या पेमेंट संबंधी जानकारी कभी साझा नहीं करना चाहिए |

हमेशा Secure Websites का उपयोग करें |

secure website image, HackerDada, hacker
जब भी आप किसी कार्य के लिए किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आप हमेशा ध्यान रखें कि आप एक सुरक्षित वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं | एक सुरक्षित वेबसाइट का पता लगाने के लिए आप वेबसाइट का URL देख सकते हैं| एक सुरक्षित वेबसाइट का URL "https" से शुरू होता है जबकि एक असुरक्षित वेबसाइट का URL "http"से ही शुरु होता है|  जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाएं तो यह जरूर चेक करें कि आप एक सुरक्षित वेबसाइट पर हैं या फिर एक असुरक्षित वेबसाइट पर हैं|

अपने Computer एवं SmartPhone में एक Trusted Antivius Software अवश्य रखें एवं उन्हें Upgrade करते रहें |

Windows Security Images, hackerdada, hacker

यदि आप Computer या SmartPhone इस्तेमाल करते हैं Online काम करने के लिए तो आपको अपने SmartPhone और Computer में एक Trusted Antivirus Software अवश्य रखना चाहिए ताकि जब आप Online काम करते हैं तो संभवतः कई तरह के Harmful Software आपके Computer या SmartPhone में Install या Download हो जाते हैं | ऐसे में एक Trusted Antivirus Software रखना आवश्यक हैं | अतः अपने Computer और SmartPhone में एक Trusted Antivirus Software अवश्य रखें एवं उन्हें समय के साथ Update एवं Upgrade करते रहें |

अपने Computer एवं SmartPhone के Screen Lock Password को समय-समय पर Update करते रहें |

कई बार ऐसा होता है कि जब आपके Mobile Lock Screen Password और Computer Lock Screen Password लम्बे समय तक एक ही जैसा होता है तो आपको इस बात का अनुमान नहीं होता है परंतु कई बार बहुत सारे लोगों को आपके Password का भनक लग जाता है | इसीलिए हमें समय-समय पर अपने Computer एवं SmartPhone का Lock Screen Password Change करते रहना चाहिए इससे उसमें उपस्थित जानकारी सुरक्षित रहता है।

अपने Computer एवं Mobile Device को उसके Update के साथ हमेशा Updated रखें |

System Update images, HackerDada, hacker
Computer हो या SmartPhone उन्हें Manufacturer के द्वारा Update किया जाता है, तो हमें उनके Update के साथ अपने Device को हमेशा Updated रखना चाहिए ताकि हमारा SmartPhone और हमारा Computer Latest Security Patch Level के साथ Updated रहे, ऐसा करने से Data Security का संभावना अधिक रहेगा।







Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

Post a Comment

Previous Post Next Post