क्या Uknown Wi-Fi Connect करने से Mobile Hack हो सकता हैं ?

 

HackerDada Blog पे उपस्थित होने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं स्वागत करता हूँ | 

🥰💖

क्या आप जानते हैं, यदि आप अपने Mobile में  बिना Password वाला एक Unknown Wi-Fi को Connect करते हैं तो आपका Mobile संभवतः Hack भी हो सकता हैं | 

चलिए जानते हैं कैसे ? 

आज-कल  लोग Internet का इस्तेमाल काफी जायदा करने लगे हैं जिसके कारन लोगो के लिए एक दिन का 1 GB - 1.5 GB तक Data भी कम पर जाता हैं | अक्सर Data ख़तम हो जाने के बाद लोग Ad-On कर लेते हैं | परन्तु जो लोग लोग Ad-On करने में असमर्थ होते हैं  वे लोग कही से Free Wi-Fi की तलाश में रहते हैं | कई बार जब हम किसी Coffee café, Cyber Café, Colleges, Railway Station या किसी भी सार्वजनिक स्थान पे जाते हैं तो वहां Free Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध होती हैं | ऐसे जगहो पे लोग बहुत ही आजादी के साथ Free Wi-Fi को अपने Mobile में Connect करके अपना काम करते हैं या Enjoy करते हैं | 

सावधान !

यदि आप भी ऐसा करते हैं तो कृपया सावधान हो जाइए | मैं आपको इस विषय से सम्बंधित एक वास्तविक घटना बताता हूँ | एक बार दो लड़कियां अपने शहर के किसी जाने-माने Coffee café में जाती हैं और वहां Coffee पीने के दौरान उसमे से एक लड़की उस Coffee café द्वारा दिया जाने वाला Free wi-fi को अपने Mobile में Connect करके अपने कुच्छ मह्र्व्पूर्ण Emails का जवाब दिया एवं एक या दो Online Money Transaction भी किया | दो दिन बीतने के बाद उसने पाया की उसके खाते में जो भी पैसे थे वो किसी ने उड़ा लिए थे एवम उसके Mail Box में बहुत सारे Spam Mails आने लगे थे | क्या आप समझ पा रहे हैं उसके साथ क्या हुआ होगा ? नहीं, आप नहीं समझ रहे हैं | चलिए मैं आपको समझाता हूँ |

ऊपर दिए गए तस्वीर में एक तरफ एक Hacker बैठा है एवं दुसरे तरफ कोई एक व्यक्ति बैठा हुआ है |  दोनों Person एक ही समय पर एक हीं Wi-Fi Source से Connect हैं |  क्या आप जानते हैं यदि Hacker के द्वारा Wi-Fi Router पे Access ले लिया गया तो वह राउटर से जुड़े सभी डिवाइस पर अपना Access ले सकता है एवं जब डिवाइस पर एक्सेस ले सकता है अर्थात वह डिवाइस के अंदर सभी डाटा पे भी एक्सेस ले सकता है, तो क्या आपने समझा कि किसी भी अनजान जगह पर अनजान wifi Connect करना आपके डाटा के लिए कितना खतरनाक हो  सकता है।







Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

Post a Comment

Previous Post Next Post