Aadhar Udyog Registration Scam || Aadhar Udyog Registration 2023

Udyog Aadhar Registration Scam With People

Hackerdada Blog पर उपस्थित होने के लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं स्वागत करता हूं।

👉उद्योग आधार से जुड़े धोखाधड़ी के बाड़े में विस्तृत जानकारी हेतु कृप्या इस Blog को पूरा अवश्य पढ़ें

मैं आशा करता हूं कि आप उद्योग आधार के बारे में जानते होंगे परंतु यदि आप उद्योग आधार के बारे में नहीं जानते हैं तो पहले मैं आपको बता दूं कि उद्योग आधार क्या है?

Udyog Aadhar registration image by hackerdada

Udyog Aadhar kya hain ? उद्योग आधार क्या हैं ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में रहने वाले हर एक नागरिक का एक विशेष पहचान होता है और इस विशेष पहचान को प्रमाणित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को कुछ Documents दिए जाते हैं जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड इत्यादि। ठीक उसी प्रकार भारत में जितने भी छोटे-बड़े व्यवसाय हैं उन्हें भारत सरकार के द्वारा संगठित MSME (Ministery of Micro, Small and Medium Enterprises) के द्वारा सभी व्यवसायों को एक विशेष पहचान दिया जाता है जिसे उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन संख्या कहते हैं। यह संख्या 12 डिजिट का होता है।

जब भी कोई नया छोटा-बड़ा व्यवसाय शुरू होता है तो उसके लिए यह आवश्यक होता है कि वह उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाए | ऐसा करने से दो लाभ होते है, पहला यह कि आपके व्यवसाय का संपूर्ण जानकारी सरकार के पास होती है एवं दूसरा यह कि सरकार एक तरह से आपको यह परमिशन देती है की आप लीगल तौर पर अपना व्यवसाय भारत में कर सकते हैं। 

MSME के द्वारा आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन हेतु किसी भी व्यक्ति से ₹1 भी चार्ज नहीं किया जाता है यहां तक कि रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या को डाउनलोड करने के लिए भी किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है।

Udyog Aadhar Registration  image by hackerdada.com

लेकिन इंटरनेट पर बहुत सारे आपको ऐसे वेबसाइट्स मिल जाएंगे जो उद्योग आधार से काफी मिलते-जुलते हैं | लोग अक्सर भ्रमित हो जाते हैं कि उद्योग आधार का वास्तविक वेबसाइट कौन सा है | कई बार जो नए लोग होते हैं, जिन्हें पता नहीं होता है कि उद्योग आधार Registration का कोई भी चार्ज नहीं लगता है या उसका वास्तविक वेबसाइट क्या है तो वैसे लोग भ्रमित होकर कुछ गलत वेबसाइट पर चले जाते हैं और वहां जाते ही उनसे उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म Download  करने का शुल्क वसूल लिया जाता हैं | 

Note:- पैसा तो फिर भी कोई बड़ी चीज नहीं हैं लेकिन चुकी आप एक Fraud Website से अपना उद्योग Aahdar का Registration कर रहे हैं तो आपके व्यवसाय एवं आपका सारा निजी जानकारी किसी गलत हाथ में जा रहा हैं जो की आपके व्यवसाय एवं आपके निजी जीवन के लिए खतरनाक हो सकता हैं || 


कृपया ध्यान दें- 
 udyog aadhar registration या उद्योग आधार पंजीकरण हेतु मात्र एक ही Website हैं |

Note:- उद्योग आधार Scam के बारे में और विस्तृत जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel पे पूरा Video अवश्य देखें एवं Channel को Subscribe जरुर करे |



                                                           !! धन्य्वाद !!





Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

Post a Comment

Previous Post Next Post