What is Chat GPT in Hindi ? Everything About Chat GPT | Chat GPT-4 | Chat GPT क्या हैं ?

 What is Chat GPT in Hindi 

Chat GPT image by hackerdada. What is Chat GPT

Chat GPT Artificial Intelligence पर आधारित एक Chat Bot हैं  | Chat Bot का अर्थ है Chatting करने वाला Robot. अर्थात Chat GPT एक Artificial Intelligence आधारित Robot है जो किसी भी देश के किसी भाषा  में आपके लगभग सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही आसानी से दे सकता हैं | Chat GPT को Open AI ने 2022 में Launch किया था | Chat GPT के  Response को देखते हुए काफी कम समय में इसके 10 Milion से अधिक Subscribers हो गए | Chat GPT से पूछे गए सवालों का जवाब यह लिखित रूप में देता हैं | Chat GPT की सबसे बड़ी खासियत यह है की ये उपयोगकर्ता से नई चीजे सीखता हैं एवं उसके द्वारा होने वाले गलतियों को एक्सेप्ट करता हैं एवं उन्हें तुरंत फिक्स भी  करता हैं | यह पहला Chat bot है जिसने Google के पैरो तले जमीं खिसका दिया हैं | 

Chat GPT के तरफ भारी मात्र में लोगो के रुझान को देखते हुए Google ने अपना AI Bard नाम का  एक Chat Bot Launch किया है जिसके बारे में इसी Article में हम आगे विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे | 
What is Chat GPT-4/Chat GPT-4 क्या हैं ? 

Chat GPT-4 image by hackerdada

👉आप इसमें ये भी जान पाएंगे की Chat GPT-3.5 एवं Chat GPT-4 में क्या अंतर हैं ? 

Chat GPT का  Latest  एवं Updated Version का नाम Chat GPT-4 हैं | Chat GPT-4  को 14 March 2023 को Launch किया गया | GPT-4,  Artificial Intelligence, Natural Language Processing एवं Machine Learning का एक Smart Combination हैं | Chat GPT किसी भी प्रश्न का उतर 3000 शब्दों में ही दे सकता हैं परन्तु GPT-4, 25000 से अधिक शब्दों में उतर दे सकता हैं | Chat GPT प्रश्नों का उतर केवल Text Promot  में ही दे सकता हैं परन्तु Chat GPT-4  प्रश्नों का उतर Multimedia Form में दे सकता हैं | Chat GPT-4 Image को Analyze करके उकसे बारे में सटीक उतर  दे सकता हैं | Chat GPT-4 में खुद को सिखाने की क्षमता काफी अधिक हैं | यह एक ऐसा AI Based Chatbot है जिसका उपयोग अब व्यवसाय एवं शिक्षण-प्रशिक्षण में किया जा रहा हैं | Chat GPT-4 Customer से Humans की तरह बात कर सकता हैं एवं उनके प्रश्नों के सटीक उतर भी दे सकता हैं |  

Chat GPT का उपयोग किन-किन कर्यों के लिए किया जा सकता हैं ? What is  the Use Of Chat GPT ?

It is the  logo of Chat GPT  by hackerdada

Chat GPT का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जा सकता हैं |

1. Chat GPT के उपयोग  से बहुत ही सटीक Coding लिखे जा सकते हैं एवं किसी भी प्रोग्राम के लिए बहुत ही आसानी से Code Generate कर सकते हैं | 
2. किसी भी विषय पर एतिहासिक एवं आधुनिक जानकारी युक्य्त Article लिख सकता हैं | 
3. Job Interview हेतु बहुत ही शानदार Resume या Bio Data तैयार कर सकता हैं | 
4. किसी भी विषय पर अर्थपूर्ण पत्र लिख सकता हैं | 
5. विज्ञान सबंधित किसी भी प्रकार के Projects को आसानी से कर सकता हैं |
6. किसी भी कवी के भाव में कविता लिख सकता हैं | 
7. ख़बरों पर Research कर सकता हैं | 
8. किसी दिए गए विशेष विषय पर Script तैयार कर सकता हैं |  
9. किसी भी विषय पर बेहतरीन निबंध लिख सकता हैं इत्यादि अनेक कार्य कर सकता हैं

How To Use Chat GPT? / Chat GPT का उपयोग कैसे करें ?

Chat GPT का उपयोग कैसे करे, यह जानने के लिए निम्नलिखित बातो का अनुसरण करें |

1. अपने Computer या  Mobile के Browser में दिए गए लिंक को  open करें |                                   https://openai.com/blog/chatgpt

This image is basically about link of the chat gpt

 2.  Open AI का Home Page Open होगा | पेज को Scroll Down करें एवं "Try GPT" Link पर Click करें |  

This image shows the ways of using chat gpt


3. खुले हुए Page से Sign Up पर क्लिक करें | 


4. दिए गए विवरणों को ध्यानपूर्वक भरें  एवं अपने Gmail के द्वारा Account को Verify करें | Verify हो जाने के बाद पश्चात Chat GPT में Log in करें | Chat GPT से अपने प्रश्नों को पूछने के लिए निचे Chat Box में अपना प्रश्न Type करें एवं इंटर बटन दबा दें | आप देखेंगे की Chat GPT आपके प्रश्नों का उतर Text Form में देना शुरू कर देता हैं | 




Chat GPT का full Form क्या होता हैं ? What does Chat GPT stand for? What is the Full Form of Chat GPT?

👉Chat GPT का पूरा नाम Generative Pre-trained Transformer होता हैं |

Is Chat GPT Safe?  क्या Chat GPT उपयोग सुरक्षित हैं ? 

जैसा की हमने आपको बताया की Chat GPT एक Chatbot है जो हमारे द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकता हैं, इतने में उपयोगकर्ता को इस से कोई खतरा नहीं हैं | Chat GPT में Account बनाते समय भी हमसे कोई विशेष कागजात या कोई विशेष निजी जानकारी नहीं मांगी जाती हैं, अतः Chat GPT का उपयोग बिलकुल सुरक्षित हैं| 

!!धन्यवाद!!

मैं उम्मीद करता हूँ की यह Post आपके लिए उपयोगी साबित होगा | कृपया अपने से जुड़े लोगों के साथ इस Post को अवश्य Share करें | Chat GPT के बाड़े में कोई और जानकारी चाहिए या इस Post में कोई त्रुटी पाय तो Comment अवश्य करें |






















Vikash Kumar

Hello, Your Most Welcome!! My name is Vikash Kumar. I am from Muzaffarpur bihar. I am a computer trainer and a Ethical hacker also. I am running a Blog name as Hackerdada. This Blog Provide Everything about Hacking and Cyber securities.

Post a Comment

Previous Post Next Post