आज हम में से लगभग हर कोई AI से बखूबी वाकिफ हैं | परन्तु मै आपको बता दूँ की AI के बाड़े में आप जितना जानते हैं वह बहुत कम है | AI ने तो अभी सिर्फ जन्म लिया है, अभी ये एक New Born Beby के जैसा है | AI से वाकिफ होना अर्थात AI के लाभ एवं नुकशान दोनों को जानना | AI के अनगिनत फायदे हैं तो वही AI के अनगिनत नुकशान भी हैं | AI के इन्ही अनगिनत नुकशानो मे से एक नुकशान निकल कर रहा है जो लड़कियों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहा है |
कैसे हो रहा है AI द्वारा लड़कियों के साथ बहुत बड़ा SCAM >>>
बदलते वक़्त के साथ आज लड़कों की तरह अधिकतर लड़कियां भी अनेक Social Media Platforms पर Active रहती हैं और अपना खुदा का पसंदीदा Photos और Videos Share करते रहती हैं | AI किसी के लिए प्रतिबंधित नहीं है की इसका उपयोग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा ह़ी किया जा सकता है, यह सभी के लोगों के लिए उपलब्ध है | ये कहना गलत नहीं होगा की AI यदि कलयुग का ब्रह्मास्त्र है तो यह ब्रह्मास्त्र आज के राम के भी हाथ में है और आज के रावन के भी हाथ में है अर्थात अच्छे लोगों के हाथ में भी है और गलत लोगों के भी हाथ में है | कुच्छ गलत Social Media पर अपना Fake Account बना कर अपने victim को Friend Request भेज रहे है और फिर दोस्त बन कर उनके Social Media Platform से उनका Photo ले कर AI Tools की मदद से उनके Photo से कपडे हटा कर उस Photo को उन लड़कियों को भेज कर कई तरीके से उन्हें Blackmail कर रहे है | इस SCAM का शिकार फ़िलहाल हजारों लड़कियां हो चुकी हैं |
यह बात पढ़ और सुन कर ह़ी बहुत डर लगता है | आखिर अब Social Media Platforms का इस्तेमाल करना भी सुरक्षित नहीं है | AI एक तरफ जहाँ हमारे आने वाले नए कल का सूरज है तो वही दूसरी तरफ आने वाला कल का अन्धेयारा भी बनते जा रहा है|
AI के इस SCAM से कैसे बच्चे ?
AI SCAM से बचने के निम्नलिखित उपाय हैं-
1. किसी भी अनजान व्यक्ति का Friend Request Accept न करें
2. किसी भी Social Media Platform के माध्यम से किसी भी अनजान आदमी से बात-चित शुरू न करें |
3. अपने सभी Social Media Account के Privacy Setting का पूर्ण रूप से उपयोग करे |
4. हर वक़्त अपने हर छोटी-बड़ी Emotions और Feelings को Social Media पर शेयर करने से बचें
5. खाश तौर पे लड़कियों को Social Media पर अपना Half Photo ह़ी शेयर करना चाहिए |
Trending Articles-