Chinese Loan App Scams in 2023
क्या आप ने भी कभी किसी APP के द्वारा Loan लिया है या अभी ले रहे हैं तो हो जाइए सावधान !
पिछले कुछ सालों में Chinese Loan App Scams के Cases काफी बढे हैं और लाखों लोग इसके शिकार भी हो चुके हैं और अभी भी इस Chinese Loan App Scams के शिकार हो रहे हैं | आखिर क्या है ये Chinese Loan App Scams ? चलिए जानते है पुरे विस्तार से...
2019-2022 में जब Covid-19 अपने चरम में था तब उस दौरान लाखों लोगो की नौकरियां चली गईं, लाखों व्यवसाय स्थगित हो गए और इस वजह से लाखों-लाख की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए | इस दौरान जो लोग नौकरियों से हाथ धो बैठे थे उन्हें अपने रोजमर्रा के जीवन को सँभालने और चलाने के लिए पैसों की आवश्यकता पर रही थी इसी मौका का फ़ायदा उठाते हुए China के कुछ बड़े-बड़े Hackers के ग्रुप ने मिल कर कई अलग-अलग नामों से Chinese Loan App को Develop किया और उन सभी Apps को Playstore पर Publish कर दिया | इन सभी Chinese Loan App की सूचि आप निचे देख सकते हैं--
Hackers ने इन सभी Loan Apps को Social Media एवं अन्य Platform के जरिये India के जरूरतमंद लोगो तक इसका बहुत ह़ी आकर्षक तरीके से प्रचार-प्रसार करवाया जिसके कारन भारत के सभी वर्ग के लोग जैसे की Students, Farmers, Housewife, Unemployed Peoples एवं X-Businessman और बाकि अन्य सभी वर्ग के लोगों ने इस App को अपने Phone में Install कर लिया | App को सभी प्रकार के आवश्यक Permission को देते हुए लोगों ने उस App पर अपना Account बना लिया एवं बहुत हीं आसानी से Loan को अपने खाते में Transfer कर लिया और आज भी बहुत सारे लोग खास तौर पे विद्यार्थी ये काम कर रहे है एवं इस षडयंत्र का शिकार बन रहे हैं |
इस Chinese Loan App की खास और आकर्षक बात यह है की इसमें Loan लेने के लिए किसी विशेष Documents या बढ़िया Civil Score की आवश्यक्ता नहीं है और इसी वजह से अधिक संख्या में लोग इसके चपेट में आते गए और आज भी इसके में चपेट आ रहे हैं |
App को Download करने, Registration करने एवं Loan प्राप्त करने तक में तो कोई समस्या नहीं है, यहाँ तक की प्रक्रिया में इसके उपयोगकर्ता बहुत ह़ी खुश होते हैं परन्तु सबसे बड़ा खेल तो तब शुरू होता है जब Loan को चुकाने की बाड़ी आती हैं | इन Apps के द्वारा लिए गए Loan का ब्याज आम तौर पे बैंकों से लिए गए Loan की अपेक्षा में बहुत अधिक होता है जिसको चुकता करने में यदि कोई व्यक्ति चुक गया तो उसके साथ शुरू होता हैं Cyber Crime का सबसे बड़ा खेल.
Apps को Install करने एवं उसमे Registration करने के दौरान Apps के द्वारा मांगे गए सभी Permission को बिना सोचे समझे लोग Allow कर देते हैं जिसके फलस्वरूप उपयोगकर्ता के फ़ोन में उपलब्ध सभी प्रकार का Data Hackers के Server पे स्वतः ह़ी अपलोड हो जाता है | Hackers आपके Personal Data को लेकर अब आपको कई तरह से Blackmail करता हैं एवं और अधिक पैसे की मांग करता हैं और लोग इस दल-दल में इस कदर फंसते चले जाते हैं की अंत में उन्हें खुदख़ुशी के अतिरिक्त कोई अन्य रास्ता नहीं नजर आता हैं |
बीते कुच्छ सालों में बहुत सारे लोगों ने खास कर युवा वर्ग के लोगों ने इस
तरह के Cybercrime के चपेट में आकर खुदख़ुशी कर ली. 😭
Chinese Loan App Scam से कैसे बचें ?
इस तरह के Cyber Crime से बचने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें-
1. कभी भी किसी भी प्रकार के App द्वारा छोटी या बड़ी रकम वाली Loan लेने से बचें
2. अपने Phone में केवल आवश्यक एवं सत्यापित App को ह़ी Install करें |
3. किसी भी App को उतना ह़ी Permission दें जितना की उसको Proper System पे Function करने लिए आवश्यक हैं |
4. पैसे की लालच एवं Online खेल सबंधी किसी भी App को अपने Phone में Install ना करें |
5. HackerDada YouTube Channel को Subscribe करें ताकि आप बदलते समय के साथ स्वयं को Updated रख सकें |
Chinese Loan App List. चाइनीज लोन एप्प की सूचि
1. 66 Cash
2. Agile Loan App
3. Aladdin Lamp
4. Angel Loan
5. Apna Paisa
6. Apple Cahs
7. Arak Loan
8. Income Ok
9. Easy Credit
10. Express Loan
11. Money Tree
12. More Cash
13. My Kredit
14. 0 cash
15. Money Pocket
16. Money Master
17. Money Lander
18. Coin Rupee
19. Crazy Cash
More>>>
Our Trending Articles-
Tags
AI Scam
Chinese Loan App Scam
Cyber Crime
cyber safety
Cyber Security
cyber war
Ethical Hacking
HackerDada
Internet
latest Cyber Crime
Loan Scam
scam