AI Voice Cloning SCAM on the Rise
AI Voice Cloning Scam क्या है?
AI Voice Cloning Scam क्या है, यह जानने से पहले यह जानना आवश्यक है की Voice Cloning क्या होता हैं? हम सब ने App Cloning के बाड़े में सुना है जिसका अर्थ होता है किसी App का दूसरा कॉपी तैयार करना यही Voice Cloning में भी होता है| जब किसी भी प्रकार के Voice का दूसरा कॉपी अर्थात उसका नक़ल तैयार किया जाता है तो उसे हम Voice Cloning कहते हैं| "Voice Cloning" यह शब्द भले ह़ी मार्केट में नया हैं परन्तु यह शब्द काफी पुराना है जिसे हम मिमक्री करना भी कहते हैं|
आज आधुनिक युग में AI (Artificial Intelligence) के आ जाने से काफी कुछ जो पहले के समय में असंभव लगता था अब वो सब कुछ संभव हो चूका हैं| AI आधुनिक दुनिया का एक बहुत ह़ी उच्चतम खोज हैं जिसके उपयोग से आज के समय में लगभग कुछ भी किया जा सकता हैं| इस AI के उपयोग से ह़ी आज हम किसी भी व्यक्ति के आवाज का बिलकुल हुबहू नक़ल तैयार कर सकते हैं जिसे हम AI Voice Cloning कहते हैं|
AI Voice Cloning AI का एक बेहतरीन प्रदर्शन हैं परन्तु यह AI Voice Cloning तकनिक का उपयोग कुछ गलत लोग (Scamers OR Frauders) गलत कार्य को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं जिसे हम AI Voice Cloning Scam कहते हैं| इस AI Voice Cloning के इस्तेमाल से हाल ह़ी में हरियाणा के एक व्यक्ति के साथ 30000/- से भी जायदा का AI Voice Cloning SCAM हुआ हालाँकि Cyber Police को इस बात की खबर लगी और Police ने अपराधियों को पकड़ कर उसपे उचित करवाई की |
AI Voice Cloning SCAM कैसे होता है?
AI Voice Cloning SCAM में hackers सबसे पहले अपना एक Victim यानि Target ढूंढते हैं और उस Target के सभी Social Media Accounts एवं उनकी Online जहाँ भी जिस भी तरह का Profiles होता है उसको पूरी तरह खंगालते हैं और यदि उन्हें Victim का कोई भी छोटा सा भी Audio Clip मिल जाता है तो hackers AI के द्वारा उनके Voice को Cloning करते हैं एवं Victim के परिवार या रिश्तेदार को कॉल करते हैं और उनके सामने कई तरह के Emergency Situation Create करते हैं जैसे की मैं आपको एक उदहारण देता हूँ|
मान लीजिये Hacker का नाम Robert हैं और Victim का नाम श्याम है| Robert श्याम के सभी online profile को खंगाल कर उसका कोई सा भी Audio क्लिप चुराता है एवं उससे वह यह पता करता है की श्याम के परिवार या रिश्तेदार में से किसी का Social Profile है या नहीं | मान लीजिये यदि श्याम के पिता जी Facebook पर Account बनाये हुए हैं तो hackers उन्हें facebook के जरिए कॉल करता है और श्याम के आवाज में बात करता हैं कहता है की उसका कही पर Accident हो गया है और उसे तुरंत पैसे की जरुरत है और वो भी उसके किसी दोस्त के खाता में क्यूंकि उसका Phone टूट चूका है | ऐसा Situation सुनने के बाद उसके पिता जी तुरंत उसके द्वारा बताये गए उसके दोस्त के खाते में पैसा Transfer कर देते है उसके बाद Phone कट जाता है और वो नंबर भी हमेशा के लिए बंद हो जाता हैं| थोड़ी देर बाद जब श्याम सही सलामत घर आता है अपने office से तो पता चलता है की उसे तो कुच्छ हुआ ह़ी नहीं था फिर उसके पिता जी को एहसास होता है उनके साथ धोखाधारी हो चूका है|
AI Voice Cloning SCAM से कैसे बचें?
अक्सर हमारे फ़ोन पर अनजान Calls और Messages आते रहते हैं| हमें हमेशा उसपर गौर करना चाहिए की वह Calls और Messages Genuine है या नहीं वरना हमारे साथ AI Voice Cloning SCAM के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Scam हो सकते हैं|
2. Listen & Verify Calls Carefully -
यदि आपके पास किसी भी दोस्त, परोसी या परिवार के सदस्य का Call आता है और वह Emergency Situation Create करके तुरंत पैसा मांग रहा है तो आपको पुर्णतः सावधान हो जाना चाहिए और आपको उस से अपने परिवार से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछना चाहिए, उसके आवाज को ध्यान पूर्वक सुनना चाहिए और यह पूरी तरह सुनिश्चित करना चाहिए की वह वाकई में आपके जान-पहचान का व्यक्ति हैं|
3. Never Upload Your Audio Clips-
Hackers को आपके Voice का Cloning करने के लिए उसको आपके आवाज का एक Original Clip की जरुरत होती है जो की Hackers आपके Social Media Accounts से या किसी भी Website से जहाँ पर कभी आप ने अपनी Voice Audio Upload करी हुई थी उसे प्राप्त करता है और फिर आपके आवाज का Clone बना कर आपके साथ धोखा करता हैं| अतः कभी भी हमें अपने Voice के Audio Clips को किसी अनजान website या किसी अनजान Apps पर Upload नहीं करना चाहिए|
!!धन्यवाद!!
For any inquiry, Write us at - hackerdadablog@gmail.com
You Can Subscribe to our YouTube Channel
Our Trending Articles-
Tags
AI
AI Scam
AI Voice Cloning
AI Voice Cloning Scam
all about chat gpt
Artificial Intelligence
Voice Cloning
Voice Cloning App
Voice Cloning Meaning